उज्जैन। केडी गेट चौराहे का 7-7 मीटर चौड़ीकरण किया जा रहा है जो कि इमली तिराहे तक होगा लेकिन बीच के धार्मिक स्थलों को हटाने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। मुआवजा 15 दिनों में मिल जाएगा, ऐसा कमिश्नर का कहना है। केडी गेट से इमली तिराहे के चौड़ीकरण में आज से चौराहे का चौड़ीकरण शुरू हो गया है, इसकी प्लानिंग और डिजाइन तैयार कराई जा रही है। चौड़ीकरण के अंतर्गत आज से चौराहों की बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया है। आज ठेकेदार की गैंग में केडी गेट चौराहे पर तीन मंजिला बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है और यहाँ पर पूरे चौराहे का चौड़ीकरण होगा।
इसके लिए ड्राइंग डिजाइन तैयार कर ली गई है और निगमायुक्त की सहमति के बाद इसे लागू किया जाएगा एवं वर्तमान में दो या तीन लोगों के ही घर हैं जिन्हें हटाया जाएगा। इनमें से अधिकांश मकान मालिकों ने अपना सामान खाली कर दिया है और सुबह से गैंग के सदस्यों ने हथौड़े से तीन बिल्डिंगों को तोडऩा शुरू कर दिया है। बाद में जेसीबी और पोकलेन की सहायता से पूरी बिल्डिंग को धराशायी किया जाएगा। अन्य बिल्डिंग में दो-तीन दिन में हटाया जाएगा चौराहे को 35-35 मीटर के डायमीटर में चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए ड्राइंग डिजाइन कंसल्टेंट द्वारा तैयार की गई है जिसे निगमायुक्त देखेंगे और उस पर सहमति देंगे। उसके बाद उसी हिसाब से चौराहे का चौड़ीकरण होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved