इन्दौर (Indore)। भंवरकुआं से तेजाजी नगर (Bhanwarkuan to Tejaji Nagar) तक की खंडवा रोड सडक़ (Khandwa Road Road) का काम कई दिनों से विद्युत पोल और कई डीपी के कारण अटका पड़ा था। अब कल से तीन तीन घंटे का शटडाउन लेकर विद्युत मंडल और निगम टीमें डीपी और पोल हटाने का काम शुरू करेंगी।
लिम्बोदी यूनिवर्सिटी के आसपास के हिस्सों में व तेजाजी नगर और उसके आसपास के हिस्सों में कई डीपी लगी हुई हैं, जिन्हें हटाने के लिए निगम के अफसर पूर्व में विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा कर चुके थे, वहीं दूसरी ओर भंवरकुआं से लिम्बोदी तक सडक़ के दोनों छोर पर बड़ी संख्या में विद्युत के पोल लगे हैं, जिन्हें हटाया जाना है। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ आज फिर खंडवा रोड की सडक़ का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों ने कल से वहां पोल और डीपी शिफ्टिंग के लिए तीन-तीन घंटे का शटडाउन देने पर सहमति दे दी है।
करीब 40 से ज्यादा विद्युत पोल और कई डीपी शिफ्ट करने का काम शुरू होगा। शटडाउन के लिए सुबह-सुबह का समय तय किया गया है, ताकि सडक़ों पर ट्रैफिक भी कम रहे और कार्य जल्द से जल्द हो सके। करीब एक सप्ताह तक अलग-अलग समय पर शटडाउन लेकर यह कार्य किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि खंडवा रोड का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। यूनिवर्सिटी और लिम्बोदी क्षेत्र में कुछ धर्मस्थल हैं, जिन्हें शिफ्ट करने पर रहवासी सहमत हो गए हैं। एक माह के अंतराल में सडक़ का सारा काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved