उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आईएमए परिसर में आज सुबह से सेमल का सघन वन रोपने का अभियान प्रारंभ हुआ। शनिवार सुबह 7 बजे शहर की हरिओम वृक्ष मित्र समिति के सदस्य वाग्देवी भवन के समीप स्थित इस उपवन में पहुंचे और सेमल के 10 से 12 फीट के 100 पौधों को रोपने का अभियान आरंभ किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उज्जैन इकाई ने 100 पौधे समिति को भेंट किए हैं। समिति ने शनिवार और रविवार को सभी 100 पौधे रोपने के लिए पहले से ही गड्ढे तैयार कर रखे थे। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उत्साह से पौधों को रोप रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved