• img-fluid

    गो-शालाओं में गो-वंश रखने का कार्य तेजी से हो

  • December 02, 2022

    • मुख्यमंत्री ने गो-संवर्धन बोर्ड की बैठक में कहा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्ण हो रही गो-शालाओं को तेजी से गो-वंश से भरा जाए। शेष गो-वंश रखने के लिए भी समाधान ढूँढ़ लिया जाए। प्रदेश में ऐसे बड़े स्थान चिन्हित करें जहाँ अधिक संख्या में गो-वंश को रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने आज निवास पर गो-संवर्धन बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे।



    मुख्यमंत्री ने कहा कि गायों को सड़क एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में नहीं रख सकते हैं। इसलिए गो-शालाओं का निर्माण तेजी से करें। उन्होंने कहा कि गौबर धन योजना में गो-शालाओं में गोबर गैस संयंत्र लगाए जाएंगे। इससे गो-शालाएँ स्वावलंबी बनेंगी। अधिकारी रोड मेप बना कर कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गो-वंश के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था करें। बैठक में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गो अभयारण्य की स्थापना पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गो-अभयारण्य की स्थापना के लिए एनजीओ का सहयोग लिया जाएगा। एनजीओ के माध्यम से गो-शालाओं का संचालन भी किया जाएगा। जहाँ बड़ी मात्रा में दान राशि आती है, ऐसे मंदिरों के सहयोग से गौशालाओं को राशि दी जाए।

    Share:

    कंगना की फि़ल्म में विलन का रोल मिला भोपाल के वकील मक़सूद खान को

    Fri Dec 2 , 2022
    भोपाल की जिला अदालत के वसी सहन में वकीलों के जमघट में हसी और ठहाके गूंज रहे हों तो समझ जाइये फौजदारी वकील मक़सूद खान वहां मौजूद हैं। अपने मज़ाहिया अंदाज़ों अख़लाक़ की वजह से मक़सूद खान साब अपने साथी वकीलों में बड़े मक़बूल हैं। अदालत में तारीख, पेशी, बहस मुबाहिसों जैसे शिड्यूल के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved