सीहोर। सीहोर जिले (Sehore District) के ग्राम मुंगावली निवासी (Resident of Mungavali) ढाई साल की मासूम नन्ही सृष्टि पिता राहुल कुशवाह 6 जून को दोपहर 1:00 बजे बोरवेल में गिर गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। आज दूसरे दिन भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर श्रुति को निकालने की कार्यवाही कर रही हैl
सृष्टि बोरवेल में लगभग 100 फीट से अधिक गहराई में है। जिला प्रशासन के सभी आला सर घटनास्थल पर मौजूद हैं l आर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गई बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य में 12 पोकलेन एवं जेसीबी मशीनें, निरंतर खुदाई का काम कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहे है। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved