उज्जैन। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा शासन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर खर्च कर रहा है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि इस योजना पर 602 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस स्थान पर अब सुंदर बगीचा बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर के पीछे एवं बड़ा गणेश मंदिर के सामने स्थित महाकाल प्रवचन हॉल के कई कमरों एवं आधुनिक सुख-सुविधाओं से संपन्न दो मंजिला महाकाल धर्मशाला एवं अन्य निर्माण अभी कुछ सालों पूर्व ही करोड़ों की लागत से किया गया था। लगभग 20000 स्क्वाायर फीट में बना महाकाल प्रवचन हाल की भव्यता देखते ही बनती है और लगभग इतने ही एरिया में सर्व सुविधा युक्त महाकालेश्वर मंदिर धर्मशाला बनाई गई थी, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ध्वस्त किया जा रहा है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार उसके स्थान पर बगीचे का निर्माण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved