इंदौर। हरसिद्धि मच्छी बाजार की ओर से आ रही ड्रेनेज लाइनों को यशवंत रोड चौराहे पर दूसरी लाइनों से मिलाने का काम आज से शुरू होगा। इसके लिए यातायात पुलिस से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने रूट डायवर्ट करने को लेकर मदद मांगी है। तीन दिन तक वहां काम चलेगा, जिसके चलते यातायात का कबाड़ा होना तय है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनें बिछाने का काम तेजी से शुरू किया गया था। हालांकि अभी चार पैकेजों में से सिर्फ एक पैकेज जिंसी वाला ही पूरा हो पाया है। बाकी क्षेत्रों में काम चल रहे हैं।
अब शेष बचे हिस्सों में काम पूरा करने के लिए बिछाई गई ड्रेनेज लाइनों को मेन लाइनों से जोडऩे का काम किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक आज से यशवंत रोड गुरुद्वारा चौक पर हरसिद्धि मच्छी बाजार से आ रही ड्रेनेज लाइनों को जोडऩे का काम शुरू किया जाएगा। यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा। इसके लिए उक्त मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। रूट डायवर्ट करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से चर्चा भी हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट का प्लान तैयार किया है और इसी के चलते आज वहां कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो और जाम के हालात न बनें। मुख्य चौराहे पर लाइनों के कार्य होना हैं और इसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। अधिकारियों का कहना है कि लाइनों का काम कर रही एजेंसी को समय से पहले काम पूरा करने को कहा गया है, क्योंकि यशवंत रोड मुख्य चौराहा है और वहां से दिनभर बड़ी संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए तेजी से काम कराए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved