उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रूद्र यंत्र और चांदी की दीवारों की सफाई का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया था। यह कार्य अब अंतिम चरणों में पहुंच गया है। सफाई में जुटे कारीगर आज शाम तक इसे फाइनल टच देकर पूर्ण कर सकते हैं। इसकी पूरी संभावना है। गर्भगृह में इस कार्य के चलते दोपहर एक से शाम पांच बजे तक प्रवेश बंद रखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि, दीपावली और भगवान महाकाल के दरबार में मनाए जाने वाले हर पर्व के साथ श्रावण मास पर्व को लेकर गर्भगृह में चांदी के रूद्र यंत्र और चांदी की दीवारों की सफाई का काम मंगलवार से शुरू हो चुका है। इसी दिन से कार्य के चलते मंदिर में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक गर्भगृह में सभी का प्रवेश वर्जित रखा गया है। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो जाएगा। पर्व को लेकर मंदिर के गर्भगृह की चांदी की दीवारें व छत पर लगे रूद्र यंत्र की सफाई एवं पॉलिश का कार्य मंगलवार से शुरू हुआ। जो आज सुबह तक अंतिम चरणों में पहुंच गया है। सफाई में जुटे कारीगर इस कार्य को आज फाइनल टच देंगे। उम्मीद है आज या कल तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इधर मंदिर में चल रहे सफाई कार्य के चलते आज भी दोपहर से शाम तक दर्शनार्थियों ने नंदी मण्डपम के पीछे गणपति मण्डपम के बैरिकेट्स से महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कराए जाएंगे। सफाई के दौरान गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों, मंदिर का चांदी द्वार, चांदी के रूद्र यंत्र और सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई लगातार की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved