• img-fluid

    महिला की एसिडिटी ने इंदौर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी

  • November 23, 2021

    दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में महिला यात्री ने की सीने में दर्द की शिकायत
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।
    इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर सोमवार रात दिल्ली (Delhi) से बैंगलुरु (Bangalore) जा रहे विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग (medical emergency landing) करवाई गई। दरअसल विमान में सवार एक महिला यात्री (female passengers) ने सीने में दर्द की शिकायत की। इस पर पायलट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नजदीकी एयरपोर्ट (Airport)  इंदौर होने के कारण विमान की यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई। महिला यात्री को तुरंत एम्बुलेंस (ambulance) से हॉस्पिटल (hospital) भेजा गया, जहां जांच में सब ठीक पाया गया और सीने में दर्द का कारण मात्र एसिटिडी के रूप में सामने आया। महिला की इस मामूली-सी तकलीफ के कारण विमान में सवार सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे।
    विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की दिल्ली से बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (यूके-807) के पायलट ने रात करीब 9.45 बजे इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क करते हुए फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। पायलट ने बताया कि विमान में सवार एक महिला यात्री को सीने में दर्द और घबराहट हो रही है। इस पर एटीसी ने पायलट को तुरंत विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाने की अनुमति दी। साथ ही एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया। इस पर एयरपोर्ट पर तुरंत एम्बुलेंस और डॉक्टर को तैयार किया गया। विमान रात 10.07 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद महिला यात्री को तुरंत एम्बुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी बांठिया हॉस्पिटल ले जाया गया।


    विमान में सवार सभी यात्री भारी परेशान होते रहे
    उड़ते विमान में महिला द्वारा शिकायत के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तो सवार यात्रियों में भारी घबराहट पैदा हो गई। मानवीय तौर पर उन्हें पायलट का यह फैसला उचित लगा, लेकिन जब यह जानकारी मिली कि महिला ने मात्र एसिडिटी के दर्द को सीने का दर्द मानकर सभी यात्रियों को परेशान किया तो उनमें आक्रोश भी देखा गया।


    महिला यात्री को छोडऩे के बाद रात 11 बजे बैंगलुरु गया विमान
    हॉस्पिटल में महिला की जांच में सबकुछ सामान्य पाया गया। डॉक्टर्स ने एयरपोर्ट अधिकारियों को बताया कि एसिडिटी के कारण महिला यात्री को सीने में दर्द और घबराहट हो रही थी। महिला यात्री का नाम रनिता सरकार बताया गया है, जो अकेले ही सफर कर रही थी। विस्तारा के अधिकारियों ने उनके परिजनों से संपर्क कर यात्री के स्वास्थ्य की जानकारी दी। वे आज की फ्लाइट से बैंगलुरु रवाना होंगी। दूसरी ओर रात को महिला यात्री को उतारने के बाद विमान 11 बजे बैंगलुरु के लिए रवाना हुआ।

    Share:

    रोकना पड़ा महंगा: शराब पीने से मना करने पर चार शराबियों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को पीटा, लोगों ने बचाया

    Tue Nov 23 , 2021
    नई दिल्ली। पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की पिटाई कर दी। लोगों ने पुलिसकर्मी को पीटता देख बीच बचाव किया और चारों आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved