• img-fluid

    महिला जीत गई 75 करोड़, वह भी तब जब दूसरे ने मारी थी टक्‍कर

  • April 08, 2022


    कैलिफोर्निया । एक महिला (Woman) ने गलती से लॉटरी की वेंडिंग मशीन (Lottery Vending Machine) का बटन दबा दिया, इसके साथ ही वह 75 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की लॉटरी राशि (Lottery Amount) जीत गईं. ये बात सुनकर कोई भी चौंक सकता है. आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ये सच है. गौर करने वाली बात ये भी है कि महिला ने लॉटरी वेंडिंग मशीन में अपनी पसंद का भी बटन नहीं दबाया था, महिला को एक शख्‍स ने पीछे से टक्‍कर मार दी थी. जिसके बाद महिला से गलती से लॉटरी का अनचाहा बटन दब गया.

    महिला का नाम लाक्‍वेडरा एडवर्ड्स (Lacquered edwards) है. उन्‍होंने करीब 3 हजार रुपए कैलिफोर्निया (California) लॉटरी वेंडिंग स्‍क्रैचर्स वेंडिंग मशीन में लगाए थे. वह अपना पसंदीदा गेम सेलेक्‍ट ही करने वाली थी. लेकिन तभी शख्‍स ने टक्‍कर मार दी. महिला के साथ ये अनचाही घटना नवम्‍बर में हुई , जब शख्‍स ने उन्‍हें टक्‍कर मारी तो महिला बिल्‍कुल भी इस जीते हुए नंबर पर अपना दांव नहीं लगाना चाह रही थी. लेकिन बटन दब गया और लॉटरी का टिकट निकल गया.

    कैलिफोर्निया लॉटरी का बयान भी इस इस मामले में अब सामने आया है. जिसके मुताबिक एडवर्ड्स ने कहा, ‘ वह अचानक मुझसे आकर टकरा गया. उसने मुझसे कुछ भी नहीं कहा और वह अचानक वहां से चला गया’. एडवर्ड्स इस हादसे को याद करते हुए नाराज दिखीं, उन्‍होंने कहा , ‘मैं कम राशि की लॉटरी पर दांव लगाना चाहती थी, लेकिन टक्‍कर की वजह से तय राशि का 75 प्रतिशत खर्च करना पड़ गया’. दरअसल एडवर्ड्स सामान्‍यत: कम ही राशि लॉटरी पर खर्च करती थीं.



    जब एडवर्ड्स अपनी कार के पास पहुंचीं, फिर उन्‍होंने करीब 2200 रुपए के इस टिकट को स्‍क्रैच किया. इसके बाद पता चला कि उन्‍होंने 75 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है. एकबारगी तो एडवर्ड्स को इस बात का विश्‍वास ही नहीं हुआ कि उन्‍होंने 75 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है. वह लगातार उस टिकट को देख रहीं थीं.

    एडवर्ड्स ने इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद अपनी प्‍लानिंग भी शेयर की है, उन्‍होंने कहा वह एक घर खरीदेंगी और एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन शुरू करेंगी. वैसे एडवर्ड्स को अब भी इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद इस बात पर विश्‍वास नहीं हो रहा है.उन्‍होंने ये लॉटरी कैलिफोर्निया के टरजाना (Tarzana) में मौजूद वोंस सुपरमार्केट में लगाई थी.

    Share:

    फर्जी राशन कार्ड उपभोक्ताओं का खुलासा, लाखों नाम निकले झूठे, जानिए क्या है मामला

    Fri Apr 8 , 2022
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में खाद्य प्रणाली (Public Distribution System) को लेकर एक बड़ा खुलासा राज्यसभा में हुआ है. जिसमें सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले आठ वर्षों के दौरान 646337 राशन कार्ड फर्जी पाए गए. पूरे देश में हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड के बाद असम का नंबर आता है. जानकारी के मुताबिक राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved