img-fluid

आइसक्रीम खरीदने गई महिला ने दुकान में किया ऐसा काम, सब देख रह गए हैरान

January 04, 2022

नई दिल्ली. अर्जेंटीना में एक महिला बिना मास्क (Mask) पहने आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) में दाखिल होती है. ये देखकर वहां के कर्मचारी उसे टोकते हैं. लेकिन इसके बाद महिला ने जो काम किया, उसने सभी को हैरत में डाल दिया. महिला की हरकत देखकर वहां खड़े बाकी के कस्टमर्स हैरान रह गए. ये घटना पार्लर (parlor) के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, आइसक्रीम पार्लर (ice cream parlor) में महिला के दाखिल होने के बाद जब उसे मास्क के लिए टोका जाता है तो वह अपने कपड़े (शॉर्ट) उतारकर मुंह पर बांध लेती है. महिला अपने कपड़ों को ही फेस मास्क बना लेती है और सिर्फ अंडरवियर पहने नजर आती है.

महिला की हरकत देख दूसरे कस्टमर्स हैरान!
हालांकि, उसकी ये तरकीब काम नहीं आई. कपड़ा उसके चेहरे पर नहीं टिक रहा था. ऐसे में वह महिला बिना किसी से कुछ कहे आइसक्रीम पार्लर से चली जाती है. इस दौरान एक शख्स अपनी 3 बेटियों के साथ वहीं मौजूद होता है, जो अपने सामने महिला की ये हरकत देखकर हैरान रह जाता है.



‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 1 जनवरी (New Year 2022) को रात लगभग 10.40 बजे पश्चिमी अर्जेंटीना प्रांत मेंडोज़ा के गोडॉय क्रूज़ शहर में हुई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी तीन बेटियों के साथ आइसक्रीम पार्लर के काउंटर पर ऑर्डर दे रहा होता है. तभी एक महिला पार्लर में प्रवेश करती है. मास्क ना पहने होने के कारण उसे वहां के कर्मचारी टोकते हैं. इससे नाराज महिला सबके सामने शॉर्ट्स उतारकर उसको ही चेहरे पर बांधने लगती है. ये देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं.

हालांकि, कुछ देर में महिला वापस चली जाती है. बताया जा रहा है कि उसके साथ 10 और लोग थे, जिनके लिए वह आइसक्रीम लेने आई थी. महिला के साथ उन सभी ने भी मास्क नहीं पहना था. बाद में उनमें से कोई एक शख्स मास्क हासिल करने में कामयाब रहा और आखिरकार ग्रुप 11 आइसक्रीम खरीदने में सफल रहा.

Share:

भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1892 हुए, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 192 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां ओमिक्रॉन के मामले (Omicron cases) बढ़कर 1892 (Rise to 1892) हो गए। महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा प्रभावित (Worst Affected) है। पिछले 24 घंटों में 127 ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों को छुट्टी दे दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved