मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली है. दरअसल मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण निषाद रविवार को मुजफ्फरपुर के रेपुरा में पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. लेकिन, इस बैठक के दौरान एक कार्यकर्त्ता का गुस्सा उनपर फूट पड़ा. दरअसल मंत्री बनने के बाद क्षेत्र से दूर रह रहे और सही समय पर कॉल न रिसीव करने से नाराज कार्यकर्त्ता में उनपर सवाल उठा दिया.
इस दौरान जिला के बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी सहित सैंकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे. मंच से बोलते हुए कार्यकर्त्ता ने कहा कि बीते दिनों एक महिला टीबी से ग्रसित थी. जब उसे SKMCH में भर्ती कराया गया तो उसे भर्ती नहीं किया गया. इसको लेकर मैंने कई बार आपके नंबर पर कॉल किया. उधर से जवाब आया कि मुजफ्फरपुर का काम किशन जी देखते है. जब उन्हें कॉल लगाया तो उन्होने आना-कानी किया. फिर कॉल उठाना बंद कर दिया. तब तक इधर महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई.
कार्यकर्ता ने कहा कि हमारी इज्जत को तार-तार कर दिया गया. आखिर आपने कितने PA रखा है. आपको क्यों जिताया गया जब आप किसी से बात नहीं करते हैं. हमने आपको वोट दिया है, ये किशन जी कौन हैं. वहीं इसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉ राजभूषण निषाद ने बताया कि वो अक्सर क्षेत्र में जाते है, आज भी सुबह सर्किट हाउस में लोगों की समस्या सुनकर निवारण किया. वहीं कार्यकर्त्ता की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि व्यस्तता ज्यादा होती है, इसलिए ज्यादा लोग क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved