• img-fluid

    अजनबी पुरुष से बात कर रही थी महिला, तभी आ गए ससुराल वाले; पेड़ से लटकाकर की ये हरकत

  • September 28, 2021

    रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का अनजान पुरुष से बात करना भारी पड़ गया. शख्स से बात करते हुए पर महिला के ससुराल वालों ने देख लिया और उसे पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. घटना रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र 17 सितंबर को हुई, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    दया की गुहार लगाती दिखी महिला
    कथित वीडियो में एक महिला को पेड़ से लटकते ( Woman Tied to Tree) हुए देखा जा सकता है और उसके ससुराल वालों द्वारा पिटाई की जा रही है. वीडियो में महिला दर्द में रोती दिख रही है और और दया की गुहार लगा रही है. अब इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जांच कर रही है.


    बात कर रहे शख्स ने दर्ज कराई शिकायत
    रामपुर पुलिस ने बताया, जिस व्यक्ति से महिला बात कर रही थी, उसकी शिकायत के आधार पर चार नामजद और 19 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 355 (अपराधी का इस्तेमाल) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दूसरों में 498-ए (पति के रिश्तेदार ने उसके साथ क्रूरता की) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    मौके से भागने में सफल रहा था शख्स
    शिकायतकर्ता के अनुसार, वह घर से बिलासपुर लौट रहा था कि रास्ते में महिला को देखा और बातचीत करने लगा. एक स्थानीय ग्रामीण ने दोनों को देखा और महिला के ससुराल वालों को सूचित किया. इसके बाद ससुराल वाले वहां आए. वह आदमी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन महिला को एक पेड़ से बांध दिया गया और उसकी पिटाई कर दी गई.

    प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा ससुराल वालों ने की पिटाई
    रामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा, शिकायतकर्ता मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला है और रामपुर आता रहता है, क्योंकि यहां उसकी कुछ संपत्ति है. वह आदमी उस महिला से बात कर रहा था, जिसे वह जानने का दावा करता है. हालांकि दोनों को आपस में बात करते देख ससुराल वालों ने उन पर हमला कर दिया. बाद में उन्होंने यह मानकर महिला की पिटाई कर दी कि उसका अनजान पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.

    Share:

    1 नवंबर से नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे

    Tue Sep 28 , 2021
    मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा, बीएलओ के तबादले पर रोक भोपाल। प्रदेश में एक नवंबर (Noember) से मतदाता सूची (Voter List) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोडऩे के साथ अपात्रों के नाम हटाए जाएंगे। इस काम को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) ( booth level officer) अंजाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved