इन्दौर। ऑफिस (Office) जा रहे एडिशनल सीपी (additional CP) को रास्ते में दुर्घटना (an accident) में घायल एक महिला (woman) सडक़ (road) पर पड़ी दिखाई दी तो वे गाड़ी से उतरे और खुद अपनी गाड़ी (vehicle) में डालकर उसे अस्पताल (hospital) ले गए।
मंत्री, नेता, यातायात पुलिस के कर्मचारियों का कुछ समय से एक नया रूप देखने में आ रहा है। यदि उन्हें रास्ते में कोई एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति दिखाई देता है तो वे खुद अपनी गाड़ी में उसे अस्पताल पहुंचाते हैं। कल फिर हुकमचंद घंटाघर के पास किसी गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया और रांग साइड भाग गया। महिला सडक़ पर घायल पड़ी थी। इसी दौरान एडिशनल सीपी अमित सिंह ऑफिस जाने के लिए वहां से गुजर रहे थे। घायल महिला को सडक़ पर पड़ा देख उन्होंने गाड़ी रुकवाई और अपने गनमैन व ड्राइवर की मदद से खुद अपनी ही गाड़ी में महिला को शैल्बी अस्पताल ले गए। यहां उसका खड़े रहकर प्रारंभिक उपचार शुरू करवाया और टीआई तुकोगंज को फोन कर टक्कर मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। महिला के परिवार के लोगों को भी फोन कर बुलाया और उनको टीआई व खुद का नंबर दिया और कहा कि यदि कोई परेशानी आती है तो फोन कर बात करें।