• img-fluid

    महीनों तक दर्द से तपड़ती रही महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला 30 किलो का ट्यूमर

  • August 27, 2024

    डेस्क: इंसान के शरीर में अक्सर बड़े बड़े ट्यूमर निकलते हैं. वैसे तो औसत वजन आधा किलो से ज्यादा का नहीं होता है, पर कई बार तो ट्यूमर का वजन ही लोगों को चौंका देता है. डॉक्टर ऑपरेशन के बाद जब इस तरह ट्यूमर निकालते हैं तो वे खुद भी सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ कजाकिस्तान के एक अस्पताल में हुआ जहां डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 30 किलो का ट्यूमर निकाला.

    यह कमाल कजाकिस्तान के अल्माटी में कजाख रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी एंड रेडियोलॉजी के सर्जनों की एक टीम ने किया है. डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर का वजन 30 किलोग्राम था और इसे निकालने से पहले प्रक्रिया दो घंटे तक चली. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मरीज़ 65 साल की थी और उसे पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, साथ ही यह आकार में भी बढ़ रहा था.


    ऑन्कोगायनेकोलॉजिस्ट की एक टीम ने ऑपरेशन करने जाने से पहले ट्यूमर का अंततः पता लगाया गया. मिरर के मुताबिक मरीज ने बताया कि उसे पहली बार दिसंबर 2023 में दर्द का अनुभव होने लगा. कजाख रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी एंड रेडियोलॉजी के ऑन्कोगायनेकोलॉजी सेंटर के प्रमुख एर्लान कुकुबासोव ने कहा कि जुलाई 2024 से, पेट के आकार में लगातार इजाफा हुआ है, उसने आवश्यक जांच करवाई.

    13 अगस्त 2024 को ऑन्कोगायनेकोलॉजी सेंटर की एक बैठक में मरीज पर चर्चा की गई, जिसने सर्जिकल उपचार की सिफारिश की. मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका ऑपरेशन किया गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन सफल रहा और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

    Share:

    बिहार : अररिया में तालिबानी सजा, चोरी के आरोपी का पहले रस्सी से बांधा हाथ फिर प्राइवेट पार्ट में उड़ेल दिया लाल मिर्च का पैकेट

    Tue Aug 27 , 2024
    अररिया. बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में चोरी (theft) के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ अमानवीय बर्ताव (inhumane treatment) का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत (Politics) भी गरमा की गई है. वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अमानवीय बर्ताव करने वाले युवकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved