लंदन। घर की सफाई के दौरान कई बार पर ऐसा पुराना सामान मिल जाता है जिसे पाकर हमें खुशी मिलती है. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में एक महिला (woman) को घर की सफाई (house cleaning) के दौरान ऐसी कीमती चीज मिली जिसकी कीमत का अंदाजा लगाना तक मुश्किल है. सफाई के दौरान इस महिला को 34 कैरेट का एक हीरा (34 carat diamond) मिला जिसे वह कबाड़ में फेंकने जा रही थी.
महिला को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वह फेंकने जा रही है उस हीरे की कीमत 2 मिलियन पाउंड (करीब 20 करोड़ रुपये) है. नॉर्थंबरलैंड में रहने वाली 70 वर्षीय महिला ने शायद इस हीरे को कार बूथ सेल से ज्वेलरी के साथ खरीदा था लेकिन उसे नहीं पता था कि यह इतना कीमती है. लेकिन जब उसे स्टोन की कीमत का पता चला तो उसके होश उड़ गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved