नई दिल्ली। सोशल मीडिया (social media) पर एक महिला ने अपना ऐसा अनुभव सांझा किया है, जिसके बाद आप भी बाजार से पैक्ड जंक फूड (packed junk food) खरीदने से पहले एक बार नहीं, बल्कि हजार बार सोचना पड़ेगा, ऐसा ही मामला साउथ अमेरिकी देश बोलीविया (Bolivia) में सामने आया है, जहां एक फास्ट-फूड स्टोर (fast food store) में महिला को हैमबर्गर खाते समय सड़ी हुई मानव उंगली का हिस्सा मिल गया, जिसके बाद वह काफी डर गई।
बता दें कि साउथ अमेरिकी देश बोलीविया (Bolivia) में स्टेफनी बेनिटेज (Estefany Benitez) नाम की महिला ने पिछले रविवार को सांता क्रूज डे ला सिएरा शहर (Santa Cruz de la Sierra City) में हॉट बर्गर स्टोर से बर्गर मंगाया था।
स्टेफनी बेनिटेज ने बर्गर को जैसे ही खाया और मुंह में अजीब सी चीज महसूस हई उसने तुरंत मुंह से उगलकर देखा कि मानव की उंगली आ गई। स्टेफनी बेनिटेज इस पूरी घटना का बाकया फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘खाने के समय, मैंने एक उंगली चबा ली.’ पोस्ट में स्टेफनी ने सड़ी हुई उंगली की फोटो और हॉट बर्गर कंपनी के प्रतिनिधि (Representative) से बात करने का वीडियो शेयर किया है, हालांकि स्टेफनी की शिकायत पर वीडियो में हॉट बर्गर के प्रतिनिधि स्टेफनी बेनिटेज (Estefany Benitez) से माफी की गुहार लगाई। स्टेफनी की कहानी ऑनलाइन वायरल होने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने इस मामले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताया है।
इस पूरी घटना के बाद नेशनल पुलिस के स्पेशल क्राइम फाइटिंग फोर्स के निदेशक एडसन क्लेयर ने स्थानीय मीडिया से पुष्टि की है कि कंपनी के एक कर्मचारी ने पहले काम के दौरान अपनी तर्जनी उंगली का हिस्सा खो दिया था। पुलिस ने फास्ट-फूड स्टोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और जुर्माना लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved