• img-fluid

    रातभर में महिला की अचानक चली गई सालों की याददाश्त, जानिए वजह

  • February 27, 2022

    फुर्सत के समय (at leisure) में कई बार हम ऐसा सोचते हैं कि बचपन कितना अच्छा था। स्कूल जाने और दोस्तों के साथ मस्ती करने की यादें फिर से जीने का मन होता है, लेकिन सोचिए इस उम्र में अगर हम बचपन जैसा व्यवहार (childish behavior) करेंगे तो कैसा लगेगा? यही अगर आपके साथ अचानक ऐसा हो कि कुछ याद ही न रहे तो कैसा महसूस होगा।

    ऐसी ही घटना ब्रिटेन में रहने वाली 43 वर्षीय क्लेयर मफेट (Claire Muffet) के साथ हुई। इस महिला ने अपने जीवन से जुड़ी 20 वर्षों की यादें भूल चुकी हैं। याददाशत खोने की बात पर मफेट कहती हैं कि सर्दी (Cold) के लक्षण दिखने और तबीयत बिगड़ने पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां हफ्ते भर से अधिक समय तक मुझे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा. लेकिन जब ठीक हुई तो याददाशत जा चुकी थी।

    Claire Muffe के मुताबिक, साल 2021 में Encephalitis के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी। एक इंटरव्यू में वो कहती हैं सर्दी लगने के कारण उस दिन मैं जल्दी सो गई। अगली सुबह पति स्कॉट (Scott) ने मुझे जगाने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं उठ सकी।

    फौरन मफेट को एम्बुलेंस द्वारा ब्रूमफील्ड अस्पताल (चेम्सफोर्ड) ले जाया गया। दौरे पड़ने के कारण वो बेहोश हो गई थीं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लाइफ सपोर्ट के दौरान भी Claire Muffet के दौरे जारी रहे, इसलिए उन्हें रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जांचों के बाद पता कि मस्तिष्क एन्सेफलाइटिस (Encephalitis) के कारण सूज गया था। खुशकिस्मती से 16 रातों के बाद मफेट को होश आ गया. लेकिन उनकी याददाशत जा चुकी थी। वहीं जांच में पता चला कि क्लेयर मफेट Encephalitis नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी में दिमाग में सूजन आ जाती है, जिस कारण इंसान भूलने भी लगता है। इसे ‘दिमागी बुखार’ भी कहा जाता है।


    पति, बच्चे, शादी सब भूली!
    क्लेयर मफेट ने बताया कि ‘मैं पति, बच्चे, शादी सब भूल चुकी थी. मुझे ये भी नहीं याद था कि मेरे पति ने मुझे कैसे प्रपोज किया था।’ वो कहती हैं मुझे पिछली करीब 20 सालों की बातें नहीं याद नहीं हैं। परिवार में कई लोग गुजर गए, लेकिन मफेट को कुछ भी याद नहीं, हालांकि, अब धीरे-धीरे उनकी याददाश्त मजबूत हो रही है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से चीजें याद नहीं हैं। वहीं मफेट अभी बतौर जर्नलिस्ट काम कर रही हैं और अपनी यादों को फिर से पाने के लिए अपने स्तर से कोशिश भी कर रही हैं वो अब लोगों को Encephalitis के प्रति जागरूक करती हैं और लोगों को इसे सीरियसली लेने की सलाह भी देती हैं।

    Claire Muffet कहती हैं कि ‘जहां तक ​​मेरी खोई हुई यादों का सवाल है, उनके पूरी तरह से वापस लौटने की बहुत कम संभावना है, अगर याद नहीं लौटी तो मुझे अब बहुत सी नई यादें बनानी होंगी.’ वो अपने पति की खूब तारीफ करती हैं, जिसने मुश्किल हालातों में उनकी मदद की.।

    Share:

    रूसी हमले का यूक्रेन के इंटरनेट पर नहीं पड़ेगा असर, एलन मस्क देगा स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली । यूक्रेन में रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के बाद मचे हाहाकार के बीच दुनिया के सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क (Elon Musk) ने वहां इंटरनेट (Internet) की संजीवनी देने की घोषणा की है. यूक्रेन में पिछले चार दिनों से लगातार हमले जारी हैं. ऐसे में यह डर है कि रूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved