डेस्क: बंदरों (Monkey) का आतंक (Terror) कई जगहों पर इस कदर है कि लोग उनसे डरते हैं. हर धार्मिक (Religious) जगह पर बहुत सारे बंदर नजर आ जाते हैं. लोग श्रद्धा (Admiration) से इन्हें खाने (Eat) को भी देते हैं, लेकिन कई बार ये ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे दहशत का माहौल बन जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक महिला (Women) अपने हाथ मोबाइल (Mobile) लेकर नन्हें से बंदर को कैप्चर कर रही थी. दूसरे हाथ में उसने जूस (Juice) पकड़ा था. तभी छोटे से बंदर ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख हैरानी होगी. वीडियो कम्बोडिया (Cambodia) का है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला किसी प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को देखने गई है. उसने वहां के अद्भुत नजारों को कैद करने के लिए मोबाइल निकाल लिया है, तो दूसरे हाथ में जूस पकड़ रखी है. धरोहरों को देखते-देखते इस महिला की नजर एक नन्हें से बंदर पर पड़ गई. महिला तुरंत अपना मोबाइल कैमरा ऑन करती है, लेकिन बंदर की नजर कहीं और थी. महिला को देखते ही बंदर उसके पास पहुंच जाता है. महिला एक पल के लिए डर जाती है. लेकिन तभी बंदर उस महिला के शरीर पर चढ़ने लगता है. वो उछलते-कूदते महिला के हाथ पर बैठ जाता है. महिला बंदर की हरकत से एक पल के लिए डर जाती है. लेकिन बंदर उसके हाथ में मौजूद जूस को बड़े आराम से पीने लगता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved