वड़ोदरा। गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) की रहने वाली पुष्पाबेन कोविड के चलते 4 महीने अस्पताल में भर्ती (hospitalized for 4 months) रहने के बाद अपने घर लौट आई हैं। 35 साल की पुष्पाबेन कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं और उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें चार महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ना.
अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकीं पुष्पाबेन ने कहा, मैं मजबूत बनी रही और सोचा कि मैं जरूर अपने घर जाऊंगी. मैं चार महीने बाद वापस आई हूं. मैं बहुत खुश हूं. मैं वेंटिलेटर पर थी. अस्पताल के स्टाफ ने मेरी बहुत मदद की. ये उन्हीं का कठिन परिश्रम और मेरी विलपावर का परिणाम है कि मैं आज अपने परिवार के पास लौट आ सकी हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved