सतना: मऊगंज जिले (Mauganj district) में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला (Woman) के फोन पर स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) बनकर जालसाज ने फोन कर सारी जानकारी ले ली. फिर उसके बैंक अकाउंट (Bank Account) से 19 हजार रुपये पार कर दिया. कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली महिला के मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर एक जालसाज ने फोन किया था. फिर इस ठग ने खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बहाने फोन पे के साथ-साथ सारी जानकारी मांगी. फिर कुछ देर बाद महिला का खाता खाली हो गया. खाते में सिर्फ 19 हजार रुपये थे, जो गायब हो गया था.
बताया जाता है कि कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली नीतू यादव को 9 जुलाई 2023 को बच्चा हुआ था. शासन से मिलने वाली प्रसूति सहायता राशि महिला को नहीं मिल रही थी. महिला ने सिविल अस्पताल मऊगंज का कई बार चक्कर भी लगाया, लेकिन फिर भी राशि नहीं मिली. रविवार को महिला के मोबाइल फोन पर एक कॉल आता है. कॉलर ने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं. आपको बच्चा हुआ था. इसकी राशि आपके खाते में भेजना है. आप हमें सारी जानकारी दें.
महिला भी पैसा मिलने का नाम सुनकर खुश हो गई. फिर फोन पे से लेकर आधार कार्ड और जो भी जानकारी जालसाज मांगा वह सभीह शेयर करती रही. फिर फोन काटने के बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके खाते से 19 हजार डेबिट हो चुके हैं. महिला ने मोबाइल के जरिए खाता चेक किया तो खाते में एक भी राशि नहीं थी. इसके देखकर उसके होश उड़ गए. फिर वो रोती और बिलखती हुई मऊगंज पुलिस थाना पहुंची और रिपोर्ट लिखाई. फिलहाल पुलिस ने साइबर सेल के जरिए ठगी करने वाले को ट्रेस करने में जुटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved