इंदौर। मकान खाली करने के दौरान हुए विवाद (Controversy) में पहुंचे दो पुलिसकर्मियों (Policemen) के साथ महिलाओं ( Women) ने झूमाझटकी की और एक की तो कॉलर (Collar) पकड़ ली। अभी तक मामले में महिलाओं के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। वहीं पुलिस (Police) ने विवाद कर रहे दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी।
शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। कल जहां मानवता नगर (Manavta Nagar) में एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने एक पुलिसकर्मी की कॉलर तक पकड़ ली थी। उक्त मामले में विजय नगर थाना क्षेत्र (Vijay Nagar police station area) के पीयू-4 राम मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाली कृतिका पाटिल ने बताया कि कल वह अपना रूम खाली कर रही थी, तभी सामने बैठे युवकों ने उसे घूरना शुरू कर दिया। इस पर पीडि़ता के साथ रूम खाली करवाने आए अंशुल नामक युवक ने उन युवकों का विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि युवतियों के घर में घुसकर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी और पाइप से हमला कर दिया। इसमें कृतिका, अंशुल और एक अन्य युवती घायल हो गई। घायलों ने जब पुलिस की मदद ली तो वहां पहुंचे विजय नगर थाने के पुलिसकर्मी के साथ आरोपी पक्ष की महिला ने विवाद किया और पुलिस की वर्दी पर हाथ डालते हुए एक पुलिसकर्मी की कॉलर (Collar) पकड़ ली। महिला यहीं नहीं रुकी, उसने झूमाझटकी करते हुए पुलिस को ही धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ काईवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved