img-fluid

महिला इंस्पेक्टर ने निकाल दी मंत्री की हेकड़ी, कहा- ठीक से बात कीजिये, मैं ड्यूटी…

December 05, 2024

डेस्क: भारत में कानून (Law) को रौंदने में बड़े लोगों का हाथ ही अक्सर नजर आता है. जब कभी कोई पुलिसकर्मी (Policeman) अपनी ड्यूटी (Duty) ईमानदारी से करने की कोशिश करता है तो उसमें बाधा डालने का काम परदे के पीछे से बड़े लोग ही करते हैं. ऐसे में कई बार पुलिस अपनी ड्यूटी से पीछे हट जाती है. हालांकि, कुछ अफसर अपनी ड्यूटी के बीच में आने वालों से भिड़ जाते हैं. कल देर रात राजस्थान (Rajasthan) की सीआई कविता शर्मा (CI Kavita Sharma) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.


राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने वाले छात्र-छात्राओं पर सीआई कविता शर्मा एक्शन लेकर चर्चा में आई हैं. इसी कड़ी में कल देर रात महेशनगर में में परीक्षार्थियों को पाबंद करने जब कविता शर्मा आईं तो वहां मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंच गए. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. सीआई कविता शर्मा ने मंत्री से सबके सामने ठीक से बात करने को कहा. बाद में दोनों ही पक्षों ने मीडिया से बातचीत कर अपना-अपना पक्ष सामने रखा.

सीआई कविता शर्मा ने पुलिस की रोजनामचा रिपोर्ट में लिखा कि वो अधिकारीयों के कहने पर कार्यवाई करने गई थीं. लेकिन वहां मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी आ गए. उन्होंने अरेस्ट की गई परीक्षार्थी को अपना आदमी बताते हुए कविता शर्मा पर ही केस दर्ज करवाने की बात कही. मंत्री के साथ आए लोगों ने युवती को पुलिस की गाड़ी से उतरवा लिया और अपने साथ ले गए.

वहीं इस मामले पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीआई कविता शर्मा फर्जी तरीके से नौकरी पर लगी हैं. वो खिलाड़ी नहीं हैं तो फिर खेल कोटे से कैसे नौकरी हासिल कर ली? इसके खिलाफ एफआईर होना चाहिए. उन्होंने कविता शर्मा को अरेस्ट करने की भी मांग की.

Share:

इंदौर : जर्जर कस्तूर सिनेमा सील

Thu Dec 5 , 2024
जर्जर छत के नीचे दर्शकों को बिठाकर चल रहा था सिनेमा इंदौर। धार रोड (Dhar Road) का कस्तूर टॉकिज (Kastur Cinema) जर्जर (Dilapidated) हो रहा था। इसको लेकर नगर निगम (municipal corporation) द्वारा दो बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वहां जर्जर छत के नीचे दर्शकों को बिठाकर लगातार फिल्मों का प्रदर्शन जारी था। कल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved