img-fluid

Google पर यह गलती करना महिला को पड़ा बेहद भारी, एक झटके में अकाउंट से उड़ गए 2.4 लाख

October 30, 2022

नई दिल्ली। क्या आप भी गूगल सर्च (google search) के भरोसे बहुत से काम करते हैं. मसलन किसी शॉप का नंबर चाहिए हो, तो फटाक से गूगल पर चेक कर लें? किसी शॉप का ही नहीं बल्कि बैंक कस्टमर केयर (bank customer care) और कई दूसरे नंबर भी लोग ऑनलाइन सर्च (online search) कर सकते हैं. ऐसा करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. ऐसा एक मामला मुंबई से सामने आया है.

यहां 49 साल की एक महिला ने फूड डिलीवरी ऐप (food delivery app) से एक ऑर्डर प्लेस किया. 1000 रुपये के ऑर्डर के लिए महिला ने कई बार पेमेंट की, लेकिन पेमेंट फेल हो जा रही थी. इसके बाद उन्होंने गूगल से उन दुकान का नंबर निकाला और पेमेंट के लिए कॉल किया.

दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने उनसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी और फिर OTP शेयर करने के लिए कहा. महिला ने जैसे ही ओटीपी शेयर किया, उनके अकाउंट से 2,40,310 रुपये का डिडक्शन हो गया.

क्रेडिट कार्ड से 2.4 लाख का डिडक्शन हुआ, तो महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करके महिला के अकाउंट से 2,27,205 रुपये के डिडक्शन को रोक लिया.


क्या आप भी गूगल पर सर्च करते हैं फोन नंबर?
अगर आप भी गूगल पर दुकान और कस्टमर केयर के नंबर तलाशते हैं, तो कभी भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, गूगल पर मौजूद बहुत से नंबर ऑथेंटिक नहीं होते हैं. बेहतर होगा कि आप किसी भी कस्टमर केयर नंबर या फिर शॉप के नंबर से उनकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर विजिट करें.

स्कैमर्स कैसे एडिट करते हैं नंबर?
गूगल पर मौजूद नंबर्स को स्कैमर्स एडिट करके अपना नंबर डाल देते हैं. आपके मन में सवाल होगा कि स्कैमर्स ऐसा कैसे कर सकते हैं. ऐसा करना बहुत आसान है और इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं.

मान लीजिए आपको किसी दुकान या फिर बैंक ऑफिस का नंबर चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर उस दुकान या ऑफिस को सर्च करना होगा.

जैसे आप उस जगह को सर्च करेंगे आपके सामने वेब पेज पर कई सारी डिटेल्स आ जाएंगी. स्क्रीन पर नजर आ रहे मैप पर आपको क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही उस दुकान या ऑफिस की डिटेल्स आ जाएंगी, जिसे आपने सलेक्ट किया होगा.

यहां पर आपको Suggest an Edit का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके कोई भी उस शॉप/ ऑफिस के फोन नंबर को एडिट कर सकता है. स्कैमर्स भी इसी तरीके का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं.

अगली बार जब आप कस्टमर केयर का नंबर सर्च करें, तो इस बात का ध्यान रखें. बेहतर तरीका है कि आप आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर लें.

Share:

पाकिस्तानः पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, बोले- रिटायरमेंट के बाद लग गई थी कोकिन की लत

Sun Oct 30 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज (fast bowler) वसीम अकरम (Wasim Akram) ने खुलासा किया है कि वह अपने खेल करियर (after sports career) के अंत के बाद कोकीन (cocaine) के आदी थे, लेकिन अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया। 1992 के विश्व कप विजेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved