भोपाल। आनंद नगर में पार्ट्स कारोबारी को परिवार सहित खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाली महिला गैंग के चारों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस चारों महिलाओं को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज सकती है। वहीं जहर खाकर जान देने वाली दादी और पोती का कल शाम उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि कारोबारी,उनकी बड़ी बेटी और पत्नी की हालत स्थिर है।
कुछ देर बाद नंदनी की भी सांसें टूट गईं। सुसाइड नोट में महिलाओं की सूदखोर गैंग द्वारा खुदकुशी के लिए मजबूर करने की बात लिखी थी। इसी आधार पर पुलिस ने बब्ली दुबे उसकी बेटी रानी सहित उर्मिला और प्रमिला नाम की दो सगी बहनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं राजू राय,लक्ष्मी राय बागसेवनिया के संतोष चौकसे,बब्ली गौर और उसके बेटे निवासी अशोका गार्डन की तलाश की जा रही है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जबकि बब्ली गौर मामले में नामजद आरोपी है। पुलिस ने बीती रात उसके संभावित ठिकाने पर दबिश दी। जहां उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
इतनी है संजीव की संपत्ति
ऑटो पाट्र्स व्यापारी संजीव जोशी के नाम पर तीन प्लॉट, दो दुकान और एक मकान हैं। सूदखोरों के जाल में फं से संजीव ने बेटी और मां को खो दिया, जबकि दंपती और बड़ी बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्हें इतना भी समय नहीं मिला कि वे अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज को उतार पाते। उनके दोस्तों ने बताया कि सूदखोरों ने उन्हें इतना प्रताडि़त, अपमानित किया कि वह मानसिक तौर पर टूट गए।
कहानी दोस्त के अनुसार
करीबी दोस्त राकेश सिंह ने बताया कि हाल में अशोका गार्डन की रहने वाली सूदखोर महिला बबली, पिंकी ने उन्हें इतना धमकाया कि उन्हें आनंद नगर वाला घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए में घर का सौदा भी कर लिया था, लेकिन सूदखोर वक्त देने को राजी नहीं हुए। आखिरकार, जहर खाकर जिंदगी खत्म कर लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अकेले भोपाल में ही उनके पास सवा करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved