देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में कैलाश-मानसरोवर (Kailash-Mansarovar) के रास्ते में भारत-चीन सीमा के पास एक प्रतिबंधित क्षेत्र में लखनऊ (Lucknow) की एक महिला (Women) ने खुद को देवी पार्वती ( Parvati) का अवतार बताते हुए उस जगह को छोडऩे से इनकार कर दिया है।
महिला कह रही है कि वह कैलाश पर्वत (Kailash Parvat) पर रहने वाले भगवान शिव से शादी करेगी। महिला का नाम हरमिंदर कौर (Harminder Kaur) है। वह एसडीएम धारचूला से 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी। पिछली 25 मई को उसकी अनुमति खत्म हो गई है। गुंजी इनरलाइन क्षेत्र में होने से यहां जाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत होती है। पिथौरागढ़ के एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र से हरमिंदर को हटाने के लिए पुलिस की एक टीम गई थी पर उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए टीम को लौटा दिया। अब उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक बड़ी टीम भेजने का फैसला किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved