img-fluid

महिला ने तोड़ा नियम तब पुलिसवाले ने लिया प्‍यारभरा लम्‍बा Kiss, फिर छोड़ा

February 20, 2021


पेरू। यह शॉकिंग मामला (Shocking case) पेरू (Peru) का है। जहां एक पुलिस अफसर (police officer) को इसलिए ‘सस्पेंड’ कर दिया, क्योंकि उसने कोविड-19 नियमों को तोड़ने पर एक महिला पर जुर्माना लगाने की बजाय उसे Kiss करके छोड़ दिया। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके चर्चा में आने के बाद पुलिस अफसर को बर्खास्त कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

दरअसल, एक टीवी चैनल ने घटना का फुटेज शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में पुलिसकर्मी महिला की जानकारी अपने नोटपेड पर लिखता नजर आता है। लेकिन इसी दौरान वह महिला पुलिसवाले के बेहद करीब आ जाती है। फिर चंद सेकेंड्स बाद ऐसा लगता है कि पुलिस अफसर अपना मन बदल लेता है और दोनों Kiss कर बैठते हैं।



फिलहाल, उस पुलिसकर्मी का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि, पेरू (Peru) की राजधानी लीमा (Lima) के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते पुलिसकर्मी को कुछ वक्त के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कहा जा रहा है कि इससे पहले उस अधिकारी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा है। माने उसका रिकॉर्ड अबतक एकदम क्लियर था।

इस मामले में मिराफ्लोरेस जिला के सुरक्षा प्रभारी Ibero Rodriguez ने बताया, ‘मामला संज्ञान में आने के बाद हमारे मेयर लुइस मोलिना ने तुरंत उस अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया। वह अज्ञात महिला सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और वो उसे ऐसा करने की इजाजत देते रहे। इतना ही नहीं, वह अपना मास्क उतारकर उसे Kiss भी करता है।

Share:

America से आया डरानेवाला आंकड़ा, कोरोना से पांच लाख लोगों की मौत

Sat Feb 20 , 2021
वाशिंगटन । विश्व के सबसे शक्तिशाली देश (World most powerful country) अमेरिका (America) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) का प्रकोप लगातार जारी और इस महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक देश में करीब पांच लाख लोगों की मौत हो गई है जो विश्व में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved