नई दिल्ली। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( Corona Virus) के संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं जिनकी सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन और लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, किन्तु कुछ लोग ऐसे भी जो बीमारी की आड़ में सिर्फ अपना ही स्वार्थ देखते हैं। हाल ही में ट्विटर पोस्ट के जरिए एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ( Oxygen Cylinder ) के लिए मदद मांग रही एक युवती के सामने उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने की शर्त रख दी।
किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए, ताकि उसे शर्म महसूस हो किसी ने लिखा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जाए, हालांकि हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved