img-fluid

MP में Remdesivir Injections के तार पहुंचे मंत्री की पत्नी तक !

May 19, 2021

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी (remdesivir injections) करने की आंच अब मप्र के मंत्री तुलसी सिलावट के घर तक पहुंच गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक (black marketing) करते पकड़ाए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. पूर्णिमा गाडरिया (District Health Officer Dr. Purnima Gadaria) की गाड़ी के ड्राइवर पुनी अग्रवाल के दावे ने सभी को हैरान कर दिया है।

बता दें कि कलेक्टर मनीष सिंह (DM Manish Singh) के खिलाफ जाकर इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आईं सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत को पुलिस ने रेमडेसिविर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक इंजेक्शन भी मिला है।



पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने कहा कि उसने मंत्री की पत्नी के ड्राइवर से इंजेक्शन खरीदे थे। वह ड्राइवर उसके साथ ही ट्रेवल्स कंपनी में नौकरी करता था। पुनीत ने यह भी माना कि उसने कोरोना काल में कई लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे हैं।
रेमडेसिविर इंजेक्शन किसको -किसको दिए यह भी जांच की जा रही है।

पूछताछ में विजयनगर पुलिस ने उसने बताया कि उसने यह इंजेक्शन गोविंद राजपूत नामक से लिया था उससे 14000- 15000 रुपये में बेचना चाहता था। उसने बताया कि उसके पास ललित शर्मा नामक पुलिसकर्मी का फोन आया था जिसे वह यह इंजेक्शन देने जा रहा था, आरोपी इससे पहले दो बार डॉक्यूमेंट लेकर गोविंद के माध्यम से ही अस्पतालों में इंजेक्शन पुहंचा चुका है। उसने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया के यहां वह कुछ दिन पहले ही काम पर लगा था। इसने यह भी कुबूल किया कि वह कोरोना काल में कई लोगों को इंजेक्शन दिलवा चुका है। पुलिस पूरे माामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

मौत के बाद भी Hina Khan के साथ हैं उनके पिता, Video में दिखाया कहां पर आते हैं नजर

Wed May 19 , 2021
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) हर रोज अपने पिता को मिस करती हैं। बीते दिनों हिना ने अपने पिता को खो दिया। कुछ दिनों तक लगातार हिना सोशल मीडिया पर अपने पिता का जिक्र करती रहीं। मंगलवार को उन्होंने एक नई पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक वीडियो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved