img-fluid

हो रही बर्थडे पार्टी में पत्नी ने दी धमकी… फिर पति ने घोंट दिया गला, जानें पूरा केस

May 05, 2022


बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के नेलामंगला इलाके में एक युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के एक दिन बाद पुलिस ने आरोपी पति चौदेश ऊर्फ सतीश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, 35 साल का सतीश नेलामंगला के पास चुंचगुप्पे चित्रदुर्ग का रहने वाला है और वह एक निजी फर्म में कैशियर की नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी श्वेता गृहिणी थीं. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. श्वेता को शक था कि उसके पति का लंबे समय से अफेयर चल रहा है.

पुलिस के अनुसार, श्वेता ने मंगलवार को एक केक का ऑर्डर दिया था और हत्या से पहले सतीश का जन्मदिन घर पर मनाया था. श्वेता ने अपने व्हाट्सएप पर जन्मिदन की तस्वीरें भी स्टेटस के तौर पर शेयर की थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि सतीश और श्वेता की शादी आठ साल पहले हुई थी और उनके दो बेटे हैं.


श्वेता को इस बात की भनक लग गई थी कि सतीश का उसके एक रिश्तेदार के साथ चार साल से अधिक समय से अफेयर चल रहा था, लेकिन वह लोक लाज के चलते चुप थी. जन्मदिन की तस्वीरों को देखकर श्वेता के कुछ रिश्तेदारों ने जब सतीश के संबंध को लेकर सवाल किए तो मंगलवार रात उसने अपनी चुप्पी तोड़ी और सतीश से सवाल पूछे. इस बात पर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ.

पुलिस का कहना है कि बुधवार को जब श्वेता ने सतीश के अफेयर का पर्दाफाश करने की धमकी दी तो उसने श्वेता को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और फिर अपनी पत्नी के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. श्वेता को मारने के बाद सतीश ने अपने काले गुनाह को छिपाने की कोशिश. वह श्वेता की डेड बॉडी को लेकर अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से कहा कि वह गिर गई थी. मगर पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपने गुनाह को कबूल कर लिया.

Share:

पौने 2 लाख लाडली लक्ष्मियों का हो गया जिले में पंजीयन

Thu May 5 , 2022
कलेक्टर ने 8 मई के आयोजन की तैयारियां की शुरू मुख्यमंत्री को भी दी जानकारी, शहर से लेकर ग्राम पंचायतों में होंगे आयोजन इंदौर। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana 2.0) की भी धूमधाम से लॉन्चिंग (launching) की जा रही है। कल रात 8 बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved