करीब एक घंटे बाद महिला को एंबुलेंस वाले ने अस्पताल में भर्ती कराकर पति को दी खबर
इंदौर,वीरेंद्र सिंह सिसौदिया। रिश्तेदार से मिलकर गांव जा रहे दंपति के साथ हादसा (Accident) हो गया। पति (Husband) गाड़ी चला रहा था और पीछे बैठी पत्नी गिर गई। पति इस बात से बेखबर था। बाद में वहां एंबुलेंस (Ambulance) वाले पहुंचे और महिला को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद महिला का मोबाइल और अन्य सामान उसके पति को एंबुलेंस वालों ने एमवाय अस्पताल बुलाकर सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर को कटारिया गांव का रहने वाला भागीरथ पत्नी रेशमबाई के साथ सिरपुर में रिश्तेदार के यहां आया था। लौटते समय गोम्मटगिरि के पास बाइक पर पीछे बैठी रेशमबाई गिर गई। भागीरथ इस बात से अनजान था। रेशमबाई को सडक़ पर गिरा देखकर किसी ने गांधी नगर की एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पायलट समेलसिंह और डॉ. केपी मीणा ने मौके पर पहुंचकर महिला को प्राथमिक उपचार दिया और फिर ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल में एमएलसी कराई। यहां से रेशमबाई को एमवाय अस्पताल रैफर किया तो उक्त एंबुलेंस वाले उसे बिना देर किए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। मौके से मिले महिला के मोबाइल से डॉ. मीणा ने महिला के पति भागीरथ को सूचना दी कि तुम्हारी पत्नी एमवाय अस्पताल में भर्ती है। तब जाकर पति को पता चला कि उसकी पत्नी बाइक से गिर गई थी। करीब एक घंटे तक पति इस बात से अनजान रहा कि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी बाइक से गिर गई थी। डॉ. मीणा ने महिला के पति को एमवाय अस्पताल बुलाकर महिला का मोबाइल और 40 हजार के लोन की स्लिप, जो महिला के पास मिली, उसे सौंपी। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved