img-fluid

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को पहचानने से किया इनकार, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा युवक

July 23, 2022


सहरसा। बिहार के सहरसा के एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि पत्नी की जैसे ही सरकारी नौकरी लगी उसने पहचानने से इंकार कर दिया। युवक ने बताया कि नौकरी के नाम पर जिस लड़की पर उसने 15 लाख रुपए खर्च कर दिया, अब उसने ही साथ छोड़ दिया।

दोनों को तैयारी के दौरान हुआ था प्यार
शख्स ने बताया कि युवती से उसकी मुलाकात हवाई अड्डा मैदान में हुई थी, जहां दोनों दौड़ लगाने जाते थे। शख्स ने बताया कि युवती बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी और वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों के बीच बातें बढ़ीं और प्रेम हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली।


सरकारी नौकरी लगी मुझे पहचानने से इनकार कर दिया: पीड़ित युवक
युवक ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई। नौकरी लगते ही उसने मुझे पति मानने से ही इनकार कर दिया। मैं आनन-फानन में पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गया लेकिन जब मैंने पत्नी का बदला हुआ रूप देखा तो हैरान रह गया। ऐसा लगा कि मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो। पत्नी ने दुत्कारते हुए मुझे अपना पति मानने से इंकार कर दिया और मेरा नंबर तक ब्लॉक कर दिया।

मैं इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा हूं: पीड़ित युवक
मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा हूं। शादी के दौरान दोनों के परिजन मौजूद थे। अब लड़की बोल रही है कि इस शादी को हम नहीं मानते हैं। सब जगह मैंने आवेदन दिया है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

Share:

सभी नेताओं को बिठाया एक साथ, इसलिए ढहा एक नंबरी कांग्रेस का किला

Sat Jul 23 , 2022
विधानसभा एक…..युवाओं को दी तवज्जो, संघ और संगठन का दिखा समन्वय विधानसभा चुनाव हारे गुप्ता को मिला फ्री हैंड, 15 हजार वोटों से भार्गव और सभी पार्षद दोगुने मतों से जीते इंदौर। संजीव मालवीय नगर निगम चुनाव (Municipal elections) के पहले एक नंबर विधानसभा (number one assembly) को कांग्रेस (Congress) के किले के रूप में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved