जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत मचला ग्राम में युवक की हुई जघन्य हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल मृतक शराबी था और अपनी पत्नि को प्रताडि़त करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नि ने ही अपने पति की दो लाख रुपये की सुपारी उसके ही दोस्त को दे दी। जिसने खेत में ले जाकर फरसे से हमला कर नरेश मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी थी और उसका कटा हुआ सिर धड़ से सौ मीटर दूर फेंक दिया था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नि व उसके साथी अखिलेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि मचला ग्राम निवासी 40 वर्षीय नरेश मिश्रा पिता इंद्रकुमार मिश्रा की बीते दिवस सुबह सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था, वहीं उसका सिर सौ मीटर दूर पड़ा मिला था। जांच दौरान पुलिस को पता चला था कि मृतक नरेश दो दिन पूर्व घर से निकला था, फिर वापस नहीं आया और बीते दिवस उसकी सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु की। जांच दौरान मृतक के परिजनों के लिये गये कथनो पर पुलिस को शंका हुई। जिसके बाद मृतक की पत्नि से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसने अखिलेश विश्वकर्मा को दो लाख रुपये की सुपारी देने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मचला निवासी अखिलेश विश्वकर्मा को धर दबोचा।
शराब पीकर करता था प्रताडि़त
पुलिस को आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति नरेश मिश्रा शराब पीने का आदी था, जो कि सुबह से ही शराब पी लेता था और शराब के नशे में रोजाना उसके साथ मारपीट कर उसे परेशान करता था। जिसकी रोज-रोज की प्रताडऩा से वह तंग आ गई थी। जिस पर उसने अपने पति के दोस्त अखिलेश विश्वकर्मा से उसे मौत के घात उतारने की बात की।
दो लाख की दी थी सुपारी
आरोपी अखिलेश ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नि ने अपने पति की हत्या करने के लिये उसे दो लाख रुपये देने की बात की थी। जिस पर वह नरेश को खेत की ओर ले गया। जहां पर उसने फरसे से गर्दन पर जोरदार प्रहार किया और उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। जिसके बाद उसने गर्दन को दूर फेंक दिया। पुलिस ने जघन्य हत्याकांड की आरोपी मृतक की पत्नि व अखिलेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved