img-fluid

प्रधानमंत्री के विमान के लिए बढ़ेगी रनवे की चौड़ाई

March 27, 2022

आज से रात 11 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा रनवे…पहले रात 10 बजे से बंद किए जाने की थी घोषणा
पांच उड़ानों को बचाने के लिए रनवे बंद किए जाने का समय एक घंटे आगे बढ़ाया, फिर भी रोज 14 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर राष्ट्र्रपति (President) और प्रधानमंत्री ( Prime Minister) के नए विमान (new aircraft) आसानी से उतर सकें, इसके लिए आज रात से रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाए जाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए पहले 10 से सुबह 6 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन एयर लाइंस (airlines)  की मांग के बाद शहर से पांच उड़ानों को बंद होने से बचाने के लिए रनवे बंद किए जाने के समय को एक घंटा आगे बढ़ाते हुए 11 बजे तक किया गया है। हालांकि इसके बाद भी रात से सुबह तक सात घंटे रनवे बंद रहने के कारण इंदौर को रोजाना करीब 14 उड़ानों का नुकसान उठाना पड़ेगा।


कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार (Central Government) ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो नए बोइंग-777 (Boeing-777) विमान खरीदे हैं। ये विमान काफी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक होने के साथ ही सामान्य विमानों से लगभग दोगुने बड़े हैं। इसके कारण इन्हें देश के सभी प्रमुख एयरपोट्र्स पर उतारे जाने के लिए जरूरी काम किए जा रहे हैं। 31 अगस्त 2021 को यह विमान इंदौर आया भी था, लेकिन बिना उतरे ही रनवे के करीब तक आकर उड़ गया था। बाद में बताया गया कि विमान रनवे पर उतर तो सकता है, लेकिन रनवे के आखिरी छोर पर जाने के बाद यूटर्न लेकर आने के लिए वहां बने टर्न पेड की चौड़ाई कम है। इसे बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी किए हैं, जिसके तहत आज रात से यह काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहले ही एयरपोर्ट अथोरिटी को सूचना देने के साथ ही सभी एयर लाइंस को निर्देश दिए थे कि वे इस काम के चलते अपनी उड़ानों का समय रात 10 से सुबह 6 के बीच ना रखें। उन्हें रिशेड्यूल कर लें, क्योंकि यहां इस दौरान काम किया जाएगा, जिसके चलते विमान नहीं उतर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद इंडिगो एयर लाइंस ने रात को अपनी पांच उड़ानें, जो 10 से 11 के बीच चलती हैं, को जारी रखने के लिए यह समय एक घंटा बढ़ाए जाने की मांग की थी। इनमें से ज्यादातर उड़ानें रात को यहीं रुकती हैं। इंदौर से पांच उड़ानें कम होने से बचाने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस पर स्वीकृति दी और अब रनवे सुधार के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक ही उड़ानों का संचालन बंद रहेगा।


फिर भी 14 उड़ानों का रोज नुकसान रोजाना चलेंगी 76 उड़ानें
रात को एयरपोर्ट को 1 घंटे ज्यादा खुला रखकर पांच उड़ानों को बचाने के बाद भी रात से सुबह के बीच सात घंटे एयरपोर्ट बंद रखे जाने के कारण इंदौर को रोजाना 14 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान हुआ है। 27 मार्च से लागू होने वाली प्रस्तावित समर शेड्यूल में जहां इंदौर से रोजाना 95 उड़ानें चलानी थी, वहीं इसमें से कुछ उड़ानों को कंपनी ने वापस ले लिया है। इसके बाद भी अब रोजाना 76 उड़ानों का ही संचालन होगा। इस तरह इंदौर से रोजाना 14 उड़ानें रनवे बंद रहने के कारण कम चल पाएंगी।


इंदौर से 22 शहरों के लिए उड़ानें
आज से लागू हो रहे समर शेड्यूल में जहां इंदौर से सूरत और जोधपुर का हवाई संपर्क टूट गया है, वहीं कल से पहली बार जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इसके बाद अब इंदौर का 22 शहरों से हवाई संपर्क रहेगा। इनमें दुबई, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरु, गोंदिया, जयपुर, बेलगाम, कोलकाता, रायपुर, प्रयागराज, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, गोवा, ग्वालियर, पुणे, लखनऊ, जबलपुर और जयपुर शामिल हैं।


दो से तीन माह में काम पूरा करने की कोशिश
इस संबंध में एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हमने चार माह के लिए रनवे पर रात को उड़ानें बंद किए जाने की मांग की थी, लेकिन हमारी कोशिश है कि यह काम दो से तीन माह में पूरा कर लिया जाए। काम पूरा होने के बाद फिर से 24 घंटे इंदौर से उड़ानों का संचालन हो सकेगा। इस दौरान एयर लाइंस को उड़ानों का संचालन सुबह 6 से रात 11 बजे के बीच करने के लिए कहा है। इसके लिए एयर लाइंस ने उड़ानों को रिशेड्यूल भी किया है।


एक घंटा समय बढ़ाकर बचाईं ये 5 उड़ानें
विमानतल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक रनवे बंद करने का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर विमानतल प्रबंधन ने जो पांच उड़ानों को बंद होने से बचाया है, उनमें दिल्ली, जयपुर, मुंबई और बैंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं।
– रात 10.20 बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान (6ई-2042)
– रात 10.50 बजे दिल्ली जाने वाली उड़ान (6ई-2279)
– रात 10.35 बजे जयपुर से आने वाली उड़ान (6ई-7138)
– रात 10.45 बजे मुंबई से आने वाली उड़ान (6ई-225)
– रात 10.55 बजे बैंगलुरु से आने वाली उड़ान (6ई-747)
(इनमें से आखिरी तीन उड़ानें रात को यहीं रुकेंगी और सुबह 6 के बाद रवाना होंगी। इसके अलावा भी दो अन्य उड़ानें रात को इंदौर में ही रुकेंगी।

Share:

मेक्सिको की खाड़ी में मिला 19वीं सदी का खास जहाज, अब खुलेगा ये बड़ा रहस्य

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली। सालों से व्हेल मछली का शिकार किया जा रहा है। वैज्ञानिकों को 19वीं सदी में भी व्हेल मछली के शिकार करने के सबूत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) में एक जहाज के अवशेष को खोजा है। व्हेल मछली का शिकार करने वाले जहाज का यह अवेशष है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved