• img-fluid

    मार्च के बाद ही शुरू हो पाएगा केडी गेट से इमली चौराहे तक का चौड़ीकरण

  • February 13, 2023

    • प्रस्तावित टेंडर को मिली स्वीकृति-8 करोड़ की राशि लगेगी-539 मकान होंगे प्रभावित

    उज्जैन। केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का काम अब मार्च के बाद ही शुरू हो पाएगा। एमआईसी ने इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी है लेकिन टेंडर आदि की प्रक्रिया में अभी एक से डेढ़ माह का समय और लगेगा। भाजपा बोर्ड बनने के बाद नगर निगम में सबसे बड़ा काम केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का काम है। इस बहुप्रतीक्षित कार्य के टेंडर अब कुछ दिनों बाद होने वाले हैं। पिछले दिनों हुई एमआईसी की बैठक में इस चौड़ीकरण के टेंडर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। अधीक्षण यंत्री गोपाल कृष्ण कठिल ने बताया एमआईसी स्वीकृति के बाद अब टेंडर प्रक्रिया में तेजी आएगी। एक-दो दिन में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसमें एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा।


    मतलब साफ है कि टेंडर समिति एवं टेंडर खोलने में मार्च तक का समय पूरा बीतेगा। अप्रैल माह से ही इस चौड़ीकरण का काम शुरू हो पाएगा। चौड़ीकरण में पीएचई विद्युत और सिविल वर्क के काम होंगे तथा यहाँ का मलबा उठाने के लिए भी अलग से टेंडर होगा। इस प्रकार इस पूरे काम में 8 करोड़ रुपए के लगभग राशि खर्च हो रही है, वहीं इस पूरे मार्ग पर करीब 539 मकान ऐसे हैं जो प्रभावित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इन मकानों को हटाने के बाद मुआवजा नहीं मिलेगा। शासन के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार प्रभावितों को एफएआर का लाभ दिया जाएगा और जिनके मकान पूरे जा रहे हैं उनके लिए मुआवजे की बात कही जा रही है। हालांकि कांग्रेस इस पूरे चौड़ीकरण का विरोध कर रही है और उनका कहना है कि प्रभावितों को मुआवजा मिलना चाहिए, इसको लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन भी खड़ा करने वाली है।

    Share:

    गर्मी से पहले ही सूखने लगी शिप्रा

    Mon Feb 13 , 2023
    पिछले महीने दो बार छोड़ा गया था नर्मदा का पानी -गंभीर डेम का लेबल भी घट रहा उज्जैन। गर्मी का सीजन शुरू होने में अभी लगभग एक माह की देरी है, परंतु इससे पहले ही त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा नदी सूखने लगी है। स्नान पर्वों के चलते पिछले महीने दो बार नर्मदा का पानी शिप्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved