उज्जैन। सिंहस्थ 2004 के दौरान देवासगेट चौराहा से लेकर मालीपुरा होते हुए महाकाल मार्ग तक चौड़ीकरण किया गया था। यह सड़क अब एक बार फिर मालीपुरा क्षेत्र में संकरी होती जा रही है। इसके पीछे कारण यह है कि यहाँ की कुछ दुकानों के आगे वाहनों की भरमार लगी रहती है। देवासगेट बस स्टैण्ड चौराहा से लेकर मालीपुरा, दौलतगंज सब्जी मंडी के सामने से होते हुए तोपखाना क्षेत्र का मार्ग सिंहस्थ 2004 के दौरान चौड़ा किया गया था। परंतु इसके बाद से यह मार्ग क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा वाहनों आदि के अतिक्रमण् के कारण यह मार्ग आधे से ज्यादा दोनों साईड से घिरा रहता है। इस कारण यहाँ की चौड़ी सड़क भी 8 से 10 फीट की रह जाती है। मालीपुरा क्षेत्र में कुछ दुकानें तो ऐसी हैं जहाँ सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ रहती है। इन ग्राहकों के वाहन भी दुकानों के आगे 8 से 10 फीट के दायरे में सड़कों पर खड़े रहते हैं। इस वजह से पूरे मार्ग का यातायात प्रभावित होता है तथा जाम लगता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved