नई दिल्ली: शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने भारत की बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ अधिकारियों का वीडियो शेयर किया है. जिसमें से एक अफसर शरणार्थियों को धैर्यपूर्वक समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. गंभीर संकट के समय अधिकारी द्वारा दिखाई गई शांति की इंटरनेट पर खूब प्रशंसा हुई.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की बताई जा रही इस क्लिप में बीएसएफ अधिकारी शरणार्थियों के एक समूह से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद कई बांग्लादेशी नागरिक हिंसा और आगजनी से भाग रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर कथित हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सीमा पर एक नदी में कमर तक पानी में सैकड़ों शरणार्थी इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बीएसएफ के अधिकारी को बांग्ला में शरणार्थियों को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है.
वह कहते हैं कि ‘मेरी बात सुनो, मैं जो कह रहा हूं उसे सुनो… हम सभी जानते हैं कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पूरी दुनिया जानती है, चर्चा की जरूरत है, हम इस तरह से मुद्दों को हल नहीं कर सकते.’ जब भीड़ चिल्लाने लगती है, तो वह कहता है कि ‘हम चाहकर भी आपको सीमा पार नहीं करने देंगे. कृपया मेरी बात सुनो, चिल्लाने से कुछ नहीं होगा.’
बीएसएफ के अफसर ने कहा कि ‘इसलिए मैं आपसे हमारी ओर से, मेरे वरिष्ठों की ओर से अनुरोध करता हूं कि आप वापस जाएं क्योंकि हम इसे एक या दो घंटे में हल नहीं कर सकते. ‘कृपया हमें अंदर आने दें, वे हमारे घरों को जला देंगे और हमें प्रताड़ित करेंगे’, इस तरह की आवाजों के बीच अधिकारी ने शरणार्थियों से कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ हालात पर चर्चा की है और भारत में घुसने के इच्छुक लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved