• img-fluid

    80 साल पहले तालाब में डूबा दिया गया था पूरा गांव, पानी सूखते ही दिखने लगता है खंडहर

  • October 17, 2021

    डर्बीशायर। तरक्की के नाम पर दुनिया ने कई तरह की बर्बादियां देखी है. कई सुविधाओं के बदले दुनिया को कई तरह के नुकसान भी उठाने पड़ते हैं. चाहे पॉल्यूशन हो या बर्फ का पिघलना, दुनिया को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही तरक्की का खमियाजा यूके (United Kingdom) के एक छोटे से गांव को चुकाना पड़ा। डर्बीशायर (Derbyshire) का डेवेन्ट (Derwent) गांव आज से 80 साल पहले बर्बाद हो गया था। इस गांव को बनाए गए तालाब में डूबा दिया गया था।

    यूके के डर्बीशायर में स्थित डेवेन्ट गांव में 1940 में आसपास की जगहों में पानी सप्लाई के लिए इस तालाब को बनाया गया था, लेकिन तरक्की के नाम पर इस गांव को पूरी तरह पानी में डूबा दिया गया था. पानी सूखते ही इस गांव के निशान सामने आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस गांव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तालाब से डर्बी, शेफ़ील्ड, नाटिंघम और लीसेस्टर गांव में पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन इसके कारण पूरा का पूरा डेवेन्ट गांव तबाह हो गया।


    80 साल के बाद भी जब इस तालाब का पानी सूखता है तो डेवेन्ट गांव के अवशेष सामने आ जाते हैं. इतने सालों बाद भी गांव के सारे मकान और झोपड़ियां आज भी सही सलामत दिखाई देते हैं. गांव के सारे ब्रिज आज भी वैसे ही नजर आते हैं। Lets Go Peak District नाम की वेबसाइट ने इस डूब चुके गांव की कुछ तस्वीरें अपनी साइट पर शेयर की है. इस गांव के चर्च भी पानी सूखते ही दिखाई देने लगते हैं. इन चर्च को 1757 में बनाया गया था।

    पानी सूखने के बाद पूरा का पूरा गांव वैसा ही दिखाई देने लगता है, जैसा वो सालों पहले था. हालांकि, ये गांव हर साल दिखाई नहीं देता है. किसी किसी साल जब पानी का लेवल काफी नीचे चला जाता है, तब इस शख्स के निशान नजर आने लगते हैं। गांव में रहने वाले कई बुजुर्ग कहते हैं कि ये गांव कभी काफी समृद्ध था. लेकिन इस तालाब ने सबकुछ तबाह कर दिया. इस गांव के बारे में आज भी काफी बातें की जाती है. कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि ये गांव भूतहा हो चुका है।

    A fantastic composition service provider should have well-rounded skills in various best desktop apps for writers instructional levels.

    Share:

    ये है LIC की बेस्ट पॉलिसी, एक बार प्रीमियम दे और पाएं हर महीने 12000 रुपये, जाने पूरा प्‍लान

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली । अगर आप अपने बेहतर भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार प्लान (LIC New Plan) आया है. अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना (Pension scheme) लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना (LIC […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved