अपनी ही दुकान के आगे पटरी लगाने को मजबूर दुकानदार
इंदौर। सोमवार से झोन 2 के बाजारों को खोलने का विरोध झोन 1 के अंतर्गत शहर के पुराने मध्य क्षेत्र के व्यापारी करेंगे। उनका कहना है कि त्योहारों को देखते हुए हमें भी प्रशासन को अनुमति देना चाहिए। हालंाकि कल इसके विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलने का ऐलान किया है।
कल शहर का अधिकांश हिस्सा पूरे 6 दिन के लिए खुल जाएगा जो झोन 2 में शामिल है। यहां के व्यापारियों में खुशी है कि वे अब पूरे 6 दिन व्यापार कर सकेंगे। इसको लेकर झोन 1 के व्यापारी नाराज हैं। जाहिर तौर पर कोई भी व्यापारी एसोसिएशन सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने चेतावनी दी है कि उन्हें भी त्योहारों को देखते हुए सप्ताह के 6 दिन दुकानें खोलने की परमिशन दी जाए। फिलहाल इन बाजारों में लेफ्ट-राइट सिस्टम के हिसाब से दुकानें खोली जा रही हंै। इन बाजारों में शहर के मध्य क्षेत्र के कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, सराफा, पीपली बाजार, सांठा बाजार, राजबाड़ा, एमजी रोड एवं बंबई बाजार के आसपास के बाजार शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved