महिदपुर। जिले के महिदपुर में शनिवार को आईएएस बनकर लौटे ऋषभ रूनवाल और महिदपुर में अपने मामा के घर रहने वाली आयुषी जैन का शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। साथ ही जैन समाज द्वारा उनका बहुमान भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर के प्रतिभावान छात्र ऋषभ महेश रुनवाल एवं रमेश मेहता (काका) की नातीन आयुषी जैन के आईएएस बनकर प्रथम बार महिदपुर आगमन पर लाल मंदिर से स्वागत जुलूस आरंभ हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंच बनाकर एवं निज निवास से नागरिकों ने ऋषभ एवं आयुषी का पुष्पमाला एवं गुलाब की पंखुडिय़ों से भव्य स्वागत किया। स्वागत जुलूस प्रमुख मार्गों से होता हुआ शांतिनाथ आराधना भवन पहुंचकर सम्मान समारोह में परिवर्तित हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ द्वारा सम्मान समारोह के आरंभ में साध्वी सौम्यप्रियाश्रीजी के प्रवचन एवं मांगलिक हुई। पश्चात आरंभ में संघ अध्यक्ष अंकुर भटेवरा ने स्वागत भाषण एवं परिचय दिया।
पश्चात श्री संघ अध्यक्ष अंकुर भटेवरा, ललित गार्डी, सुशील कोचर, विशाल सेठिया द्वारा ऋषभ एवं आयुषी के पूज्य माता पिता महेश-निर्मला रुनवाल, अजीत-हंसा जैन का शाल एवं श्रीफल से बहुमान किया। पश्चात श्री संघ द्वारा नगर के गौरव आईएएस ऋषभ एवं आयुषी का बहुमान शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर किया गया। क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान ने दोनों आईएएस का पुष्पमाला से स्वागत किया। पश्चात श्री खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ, त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ, स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, दिगम्बर जैन श्रीसंघ, लाल मंदिर समिति, शत्रुंजय आदिनाथ ट्रस्ट मण्डल, नव आदर्श वर्षीतप सेवा समिति, आदर्श महावीर नवयुवक मण्डल, सिद्धचक्र महिला मण्डल, पाठशाला के नन्हे मुन्ने बालकजन, जैन सोशल ग्रुप मैन, सार्थक एवं सजग, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, पंजाबी समाज, पालीवाल समाज, सर्वब्राह्मण समाज, भारत विकास परिषद, सरस्वती शिशु मंदिर, अनाज व्यापारी संघ, किराना के सदस्यगण, कपड़ा एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, खाद बीज एसोसिएशन, म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ, इलेक्ट्रानिक मिडिया संघ, मालवा महासंघ आदि संस्थाओं ने दोनों आईएएस का शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सुराना ने किया एवं आभार संघ सचिव ललित गार्डी ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved