इन्दौर। आज सुबह पलासिया चौराहे (Palasia Square) पर चमेलीदेवी कॉलेज (Chameli Devi College) की चलती बस का पहिया निकल जाने की घटना के बाद परिवहन विभाग द्वारा बस का परमिट और फिटनेस निरस्त किया गया। इसके साथ ही विभाग संस्थान की सभी स्कूल और कॉलेजों की बसों की विशेष जांच भी करेगा।
उल्लेखनीय है कि संस्थान की कॉलेज बस (एमपी09-एफए-1646) आज सुबह जब पलासिया चौराहे से गुजर रही थी तो लेफ्ट टर्न पर उसका अगला पहिया निकलकर एक बंद दुकान से टकरा गया। घटना के समय बस में बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस की जांच की। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि बस के सभी दस्तावेज सही पाए गए। बस का फिटनेस भी सितंबर तक वैध है, लेकिन संभवत: मेंटेनेंस के अभाव में यह घटना हुई है। इसे देखते हुए बस का परमिट और फिटनेस निरस्त किया गया है। साथ ही ग्रुप की सभी बसों की भी जांच की जा रही है, ताकि ऐसी कमी और किसी बस में हो तो उसे भी दूर करवाया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved