img-fluid

लोकेशन बदलकर पश्चिमी रिंग रोड का करेंगे निर्माण

  • April 18, 2025

    महापौर परिषद की बैठक में रखा प्रस्ताव, खर्च होंगे 25 करोड़
    इंदौर। पिछले कई सालों से अधर में लटकी हुई पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) को अब लोकेशन (Location) बदलकर निर्मित किया जाएगा। इसके लिए आज होने जा रही महापौर परिषद (Mayors’ Council) की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। इस सड़क के निर्माण (Construction) पर 25 करोड़ की राशि खर्च होगी।



    मास्टर प्लान में पश्चिमी रिंग रोड का निर्माण चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड तक किए जाने का प्रावधान है। इस प्रावधान के अनुसार यदि सड़क का निर्माण किया जाता है तो करीब 1500 मकान इस सड़क के कारण तोड़ना पड़ेंगे। इतने अधिक मकानों को तोड़ने से नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण बचता रहा है। यही कारण है कि अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। नगर निगम द्वारा अपने इस वित्त वर्ष के बजट में इस सड़क को लोकेशन बदलकर बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। वैसे तो यह प्रस्ताव पिछले साल के बजट में भी आया था, लेकिन पिछले पूरे वित्त वर्ष के गुजर जाने के बावजूद इस प्रस्ताव पर क्रियान्वयन की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी। ऐसे में इस वित्त वर्ष के बजट में जब यह प्रस्ताव आया तो उसके प्रति कोई ज्यादा गंभीरता की स्थिति नहीं थी। निगम द्वारा अब इस सड़क के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जताने के लिए आज होने जा रही महापौर परिषद की बैठक में ही इस सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा गया है।

    निगम अधिकारियों ने बताया कि आज जो प्रस्ताव रखा गया है उसके मंजूर होने के बाद इस सड़क के लिए सर्वे कराया जाएगा। लोकेशन बदलकर सड़क का निर्माण किया जाना है। पुरानी लोकेशन के हिसाब से यह सड़क एरोड्रम रोड पर मोहताबाग के पास में जाकर मिलना थी। अब नई लोकेशन के अनुसार यह सड़क एरोड्रम रोड पर मौसा जलेबी वाले की दुकान के पास की सड़क से मिल जाएगी। आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद यह देखा जाएगा कि इस सड़क के निर्माण में कितनी बाधा आ रही हैं। इन बाधाओं को चिह्नित करने और हटाने के बाद में इस सड़क का निर्माण शुरू हो सकेगा। इस सड़क के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

    शासन को भेजा प्रस्ताव
    मास्टर प्लान में प्रावधान की गई पश्चिमी रिंग रोड की लोकेशन बदलने के प्रस्ताव को नगर निगम द्वारा अपने बजट में शामिल किया गया था। इसके बाद इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा गया है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि मास्टर प्लान में भी इस सड़क की लोकेशन में परिवर्तन को शामिल कर दिया जाए।
    निगम बिल्डिंग देगा लीज पर

    आज होने वाली बैठक में रखा प्रस्ताव
    इंदौर नगर निगम द्वारा पहली बार एक बिल्डिंग को लीज पर देने की पहल की जा रही है। इस बिल्डिंग में एक सभागृह भी शामिल है। इसके लिए आज होने वाली महापौर परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है।

    निगम की महापौर परिषद की बैठक की सूचना के साथ जारी की गई कार्यसूची में बहुत सारे विषय दिए गए हैं। जो विषय इस बैठक की कार्यसूची में रखे गए हैं, उनमें स्वामी प्रीतमदास सभागृह को लीज पर देने का प्रस्ताव भी शामिल है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इस सभागृह को स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम फॉर्मेसी संस्थान को लीज पर दे दिया जाए। ध्यान रहे कि साधु वासवानी नगर में निर्मित किए गए इस सभागृह में बहुत सारे सामाजिक कार्यक्रम, उठावना और अन्य गतिविधियां होती हैं। इस सभागृह का निर्माण नगर निगम की जमीन पर निगम द्वारा कराया गया है। सिंधी समाज के संगठन द्वारा इस निर्माण कार्य में जनसहयोग के रूप में निगम को सहयोग किया गया था। यह पहला मौका है, जब नगर निगम द्वारा अपनी किसी बिल्डिंग को लीज पर देने की पहल की जा रही है। इस मामले में उल्लेखनीय यह है कि उक्त संगठन द्वारा ही अभी इस सभागृह का संचालन और संधारण किया जा रहा है।

    राज्य सरकार को भेजना पड़ेगा प्रस्ताव
    नगर निगम के पास यह अधिकार नहीं है कि वह अपनी बिल्डिंग, जमीन या कोई भी संपत्ति लीज पर दे दे। नगर निगम द्वारा शहरभर में बनाए गए मार्केट की दुकानों को निगम द्वारा किराए पर दिया जाता है और उसकी यदि रजिस्ट्री कराई जाती है तो वह रजिस्ट्री जरूर उक्त संपत्ति को लीज पर देने के रूप में होती है। इसके लिए मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम में प्रावधान किया हुआ है। यदि निगम इस संस्था को यह भवन देना भी चाहेगा तो महापौर परिषद के प्रस्ताव के बाद निगम परिषद का प्रस्ताव किया जाएगा और फिर उस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा जाएगा। सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने पर ही उस पर क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

    Share:

    सोनिया-राहुल का पुतला दहन, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पर बरसे भाजयुमो कार्यकर्ता

    Fri Apr 18 , 2025
    इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को राजबाड़ा पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में हो रही ईडी जांच के समर्थन और कांग्रेस के रवैये के खिलाफ किया गया। युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved