• img-fluid

    80 करोड़ की फिल्म का 12 करोड़ भी नहीं हुआ वीकएंड कलेक्शन

  • July 15, 2024


    अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) के लिए साल 2024 कुछ अच्छा नहीं जा रहा। पहले उनकी मेगा बजट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Big Mian Small Mian) फ्लॉप हुई और अब उनकी इस साल की दूसरी फिल्म ‘सरफिरा’ (saraphira) का भी वही हश्र होता दिख रहा है। फिल्म की ओपनिंग बहुत ही खराब रही और अब फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन इतना कम है कि इसके आगे संभलने की गुंजाइश कम ही है। फिल्म ‘सरफिरा’ की रिलीज के पहले तीन दिन की कमाई अक्षय कुमार की अब तक रिलीज सारी फिल्मों की पहले वीकएंड की कमाई की टॉप 50 लिस्ट में भी नहीं रही। इस लिस्ट में पहला नंबर पाने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने साल 2019 में रिलीज के पहले सप्ताहांत में 97.56 करोड़ रुपये कमाए थे।



    अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ का पहले दिन का कलेक्शन करीब 2.50 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने कलेक्शन में करीब 70 फीसदी का इजाफा करते हुए 4.25 करोड़ रुपये कमाए भी, लेकिन ये रकम इतनी नहीं है कि अक्षय कुमार जैसे सितारे की किसी फिल्म की कमाई को सम्मानजनक स्तर पर पहुंचा सके। अक्षय कुमार की फिल्मों में पहले वीकएंड की कमाई के हिसाब से 50वें नंबर पर फिल्म ‘भूल भुलैया’ है जिसने 17 साल पहले रिलीज के पहले वीकएंड पर 14.37 करोड़ रुपये कमाए थे।

    अक्षय कुमार की फिल्मोग्राफी में दर्ज फिल्मों में पहले वीकएंड पर फिल्म ‘भूल भुलैया’ के बाद पहले वीकएंड की कमाई के हिसाब से 51वें से 55वें नंबर तक क्रमश: ‘बेल बॉटम’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘भागमभाग’, ‘सेल्फी’ और ‘फिर हेराफेरी’ फिल्मों के नाम दर्ज रहे हैं। इनमें से ‘भागमभाग’ और ‘फिर हेराफेरी’ दोनों साल 2006 में रिलीज हुई फिल्में हैं। अब ताजा आंकड़ों आंकड़ों को देखा जाए तो फिल्म ‘सरफिरा’ की एंट्री इस लिस्ट में 53वें नंबर पर होती दिख रही है।

    फिल्म ‘सरफिरा’ ने सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को यानी अपनी रिलीज के तीसरे दिन करीब 5.10 करोड़ रुपये कमाए हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन रिलीज के पहले तीन दिनों में 11.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अक्षय कुमार की बीते साल रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 12.60 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप हो गई थी। अक्षय की और फिल्म ‘सेल्फी’ ने बीते साल रिलीज के पहले वीकएंड में 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    अक्षय कुमार की इस साल अभी तीन फिल्में ‘खेल खेल में’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ रिलीज के लिए और प्रस्तावित हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अक्षय कुमार की छह और फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और उनकी रिलीज तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है।

    Share:

    अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में छह की मौत

    Mon Jul 15 , 2024
    अहमदाबाद। सोमवार सुबह गुजरात के आणंद शहर के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गए। आणंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4.30 बजे आणंद जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved