• img-fluid

    4 दिन पहले हुई थी शादी, रविवार को सूटकेस में मिली दुल्हन की डेड बॉडी; पति गिरफ्तार

  • November 02, 2021

    लंदन: ब्रिटेन में एक महिला (British Woman) की शादी के चार दिन बाद ही हत्या (Murder) हो गई. महिला का शव पुलिस को सूटकेस में मिला. इस संबंध में महिला के पति (Husband) को गिरफ्तार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव घर से दूर सूटकेस में ठिकाने लगा दिया.

    Police तलाश रही सबूत
    ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉन वॉकर (Dawn Walker) नामक महिला ने पिछले बुधवार को शादी की थी और रविवार को उसका शव ब्रिगहाउस के पास लाइटक्लिफ के एसगर्थ एवेन्यू इलाके में एक सूटकेस में मिला. पुलिस को शक है कि महिला के 45 वर्षीय पति ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. हालांकि, फिलहाल उसके पास इस संबंध में ठोस सबूत नहीं है.


    सबकी मदद करती थीं Dawn
    डॉन की हत्या से उनके दोस्त सदमे में हैं. एक दोस्त ने कहा कि डॉन बेहद मिलनसार और दयालु थीं. कुछ वक्त पहले उन्होंने एक विकलांग व्यक्ति की मदद की थी, जब उसके पास शॉपिंग के लिए पैसे कम पड़ गए थे. दोस्तों का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसी महिला की कोई हत्या कैसे कर सकता है. वहीं, मृतका का परिवार का घटना के बाद से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

    अनाम Caller की हो रही खोज
    पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन करके वारदात की जानकारी दी थी, लेकिन उसने अपनी पहचान उजागर नहीं की. अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसे जानकारी देने वाला कौन था और क्या उसने हत्या होते हुए देखी थी? एक अधिकारी ने कहा, ‘हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. महिला के पति पर सबसे ज्यादा शक है, लेकिन अभी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जो हत्याकांड में उसका हाथ साबित करें. हमने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी ने कुछ देखा या सुना हो तो हमसे संपर्क करे’.

    Share:

    जनता को महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट' दिया मोदी सरकार ने - अशोक गहलोत

    Tue Nov 2 , 2021
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) ने जनता (Public) को महंगाई (Inflation) का ‘दिवाली गिफ्ट’ (Diwali gift) दिया (Gave) । आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved