• img-fluid

    कल से मौसम होने लगेगा साफ, सर्दी पकड़ेगी जोर

  • December 15, 2020

    • बादल, हल्के कोहरे और रिमझिम बारिश के बीच बीतेगा दिन

    भोपाल। राजधानी में बारिश और बादल के बीच कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की तरह ही मंगलवार भी बादल, हल्के कोहरे और रिमझिम बारिश के बीच बीतने वाला है। हालांकि बादलों की ओट से कुछ मिनट के लिए सूर्यदेव बाहर आ सकते हैं, लेकिन बादल उन्हें फिर आगोश में ले लेंगे। बुधवार से बादल कम होने के साथ ही तापमान में कमी आने लगेेगी। पारा तेजी से नीचे आकर 9 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होगा। मौसम केंद्र की इंचार्ज डायरेक्टर ममता यादव ने बताया कि अरब सागर के दक्षिण पूर्वी हिस्से से लेकर दक्षिण-पश्चिमी मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इसके कारण अरब सागर से बहुत नमी आ रही है। इसी वजह से सोमवार सुबह आद्र्रता 96 फीसदी रही जो सामान्य से 34 फीसदी रही। इंचार्ज डायरेक्टर के मुताबिक दो दिन बाद रात के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है। इसके साथ ही तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

    पिछले साल से ज्यादा बादल वाले दिन
    पिछले साल भी बादल छाए थे, लेकिन वह इतने घने नहीं थे। लगातार चार दिन से बादल इस बार छाए हुए हैं। इसमें धूप भी नहीं निकल रही है। जबकि पिछले साल कुछ दिन की गैप में बादल छा रहे थे।

    Share:

    राह भटकता किसान आंदोलन

    Tue Dec 15 , 2020
    – विकास सक्सेना नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं। आंदोलन की शुरुआत में कुछ भाजपा नेताओं ने इस आंदोलन में खालिस्तान समर्थक और दूसरी देश विरोधी ताकतों की घुसपैठ की आशंका जताई थी। इन बयानों के तीखे विरोध के बाद भाजपा नेताओं को चूक का अहसास हुआ। आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved