भोपाल। शहर में अच्छी बारिश के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। पिछले दो-तीन दिनों से खुला मौसम अगले कुछ दिन और खुला ही रहेगा। इस दौरान सिर्फ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश अब 3 अगस्त के बाद ही देखने को मिल सकती है। मौसम केंद्र के मुताबिक अभी भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में मानसून का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके कारण हल्की बारिश की संभावना जरूर नजर आ सकती है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम का असर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में 3 अगस्त के बाद देखने को मिलेगा। इस दौरान तीन से चार दिन अच्छी बारिश के आसार हैं।
मानसून ट्रफ के उत्तर भारत की तरफ खिसकने के साथ ही वर्तमान में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण राजधानी सहित मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां कम हो गईं है। शहर में आंशिक बादल बने हुए हैं। मद्धम धूप भी निकली है। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी मौजूद है। इस वजह से दोपहर के बाद कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के मध्य में बना ऊपरी हवा का चक्रवात समाप्त हो गया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात भी समाप्त हो गया है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ भी अब राजस्थान से उत्तर प्रदेश के कानपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस वजह से राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा की गतिविधियां थमने लगी हैं। हालांकि वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी मौजूद रहने के कारण तापमान बढऩे पर दोपहर के बाद कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती हैं। हालांकि अभी चार-पांच दिन तक वर्षा की गतिविधियां कम रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved