img-fluid

Bihar में अभी साफ नहीं होगा मौसम! आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी

  • April 12, 2025

    पटना। बिहार (Bihar) में फिलहाल मौसम में साफ होने की संभावना कम नजर आ रही है। शनिवार को भी राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात (Thunderstorm, Rain and Lightning) की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सुबह के समय मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण समेत उत्तर बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain with strong Winds) होने और आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने का खतरा है। इससे पहले पूर्वी बिहार एवं सीमांचल में भी ठनका का येलो अलर्ट जारी किया गया।


    मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की गतिविधियां जारी रहेंगी। 15 अप्रैल तक राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है। बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया, सिकटा और आसपास के इलाकों में शनिवार अहले सुबह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

    इसके अलावा गोपालगंज, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी जिले में भी येलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ ठनका गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों में शनिवार को मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं।

    पटना मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 15 अप्रैल तक आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। दो दिन पहले बिहार में 60 से ज्यादा लोगों की आंधी और वज्रपात से मौतें हो गई थीं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सावधानी बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

    Share:

    ऐसा कोई वकील नहीं चाहिए जो नाम और शोहरत कमाने की कोशिश करें; तहव्वुर राणा की कोर्ट से अपील

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । 26/11 मुंबई आतंकी हमलों(26/11 Mumbai Terror Attacks) के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा (A Tahavvur Hussain Rana)ने दिल्ली(Delhi) की एक विशेष अदालत (Special Court)से मांग की है कि उसके केस में ऐसा कोई वकील न हो जो उसके जरिये नाम और शोहरत कमाने की कोशिश करे। गुरुवार रात लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved