• img-fluid

    बादल-धूप के बीच मौसम हुआ सुहावना

  • August 24, 2020

    भोपाल। तीन दिन के बाद राजधानी में बारिश का दौर थम गया है। बादल और धूप के बीच रिमझिम वर्षा से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अब 26, 27 अगस्त को बारिश हो सकती है। लगातार बारिश के दिनों में हवा का प्रभाव भी शहर में देखा जा रहा है। हवा की दिशा बदलने से मौसम में भी बदलाव आ रहा है। इसी रह रविवार को भी शहर में हवा की दिशा बदल गई। शहर में दो दिनों से जारी दक्षिणी हवा की दिशा थोड़ी खिसकते हुए दक्षिण-पश्चिम हो गई। जिससे घने बादल शहर के ऊपर से दूसरी ओर चले गए। लगातार एक ही दिशा में हवा स्थिर रहने पर लगातार अच्छी बारिश होती लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। बीते तीन दिन की बारिश ने शहर में बारिश के सारे आंकड़े ही बदल दिए। भोपाल में अब तक 38 इंच बारिश हो चुकी है। सीजन की बारिश का कोटा 43.64 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सामान्य स्थिति है। सीजन में अब यदि बारिश न भी हो तो दिक्कत नहीं है। सीजन खत्म होने में अभी 28 दिन बाकी हैं। शहर को ऐसी झमाझम बारिश का पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले अगस्त में ही 4 से 13 तारीख तक बंगाल की खाड़ी में तीन सिस्टम बने थे, जो तेजी से होकर निकल गए। इनमें ठहराव नहीं था, लेकिन 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम वेल मार्क लो यानी अति कम दवाब के क्षेत्र में बदलकर सागर- दमोह के पास दो दिन ठहर गया था। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक इसी सिस्टम ने गुरुवार शाम से शनिवार शाम तक तेज बारिश कराई।

    Share:

    गणेशोत्सव की रौनक गायब, भक्तों ने अपने घरों में ही की पूजा-अर्चना

    Mon Aug 24 , 2020
    भोपाल। राजधानी में गणेशोत्सव की रौनक गायब है। लोग घरों में ही बप्पा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गणेशोत्सव पर जो सड़कें रातभर रोशन नजर आती थीं वहां अब सन्नाटा पसरा है। 10 दिनी उत्सव में झांकी स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मंदिरों में भी लोगों की भीड़ गायब है। जबकि पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved