• img-fluid

    Weather Update: मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बरसे बादल; लोगों को गर्मी से मिली निजात

  • June 16, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश की वजह से तापमान में भी तोड़ी गिरावट आई है। वहीं बिपरजॉय की वजह से उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है। दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी क दिया गया है। बारिश से पहले मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के आसपास इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई थी।

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश की बूंदें गिरी, ठंडी हवाओं ने गर्मी का असर कम किया है। तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले चार डिग्री की कमी आई है। गुरुवार को शहर को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री था।


    प्रादेशिक मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से गिरावट शुरू होगी। ऐसा 15 व 16 जून व 18-19 जून को बारिश होने के कारण होगा। इस दौरान तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक रहेगा। 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। अभी लू की स्थिति नहीं है।

    21 जून तक गुरुग्राम में ऐसा ही मौसम रहने के आसार
    पिछले दिनों जहां शहर का अधिकतम तापमान 41, 42 डिग्री सेल्सियस तक हो गया था। मौसम विज्ञान विभाग से मिली सूचना के अनुसार 21 जून तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। हल्की बारिश भी हो सकती है।पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बन रही है। शिकोह पुर स्थित कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. मंजीत कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 5 दिनों तक रहेगा। 30 से 40 किमी की गति से हवाएं चलेंगी, बिजली चमक सकती और छिटपुट बारिश हो सकती है। इससे गर्मी कम होगी। बृहस्पतिवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। आने वाले 21 जून तक तापमान पिछले हफ्ते के मुकाबले कम रहेगा।

    Share:

    एक और घायल व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई ओडिशा ट्रेन हादसे में

    Fri Jun 16 , 2023
    भुवनेश्वर । ओडिशा ट्रेन हादसे में (In Odisha Train Accident) एक और घायल व्यक्ति की मौत के साथ (With the Death of Another Injured Person) मरने वालों की संख्या (Death Toll) बढ़कर 290 हो गई (Rises to 290) । अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बिहार निवासी प्रकाश राम का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved