शुक्रवार तक रहेगा बादलों का डेरा, शनिवार से बढऩा शुरू होगा तापमान, कल तापमान रहा सामान्य से 10 डिग्री नीचे
इंदौर। शहर में पिछले कई दिनों से छाए बादल (clouds) कल भी जमे रहे, लेकिन बारिश ( rain) नहीं हुई। आज सुबह से धूप (sunshine) खिली हुई है, लेकिन आज शाम एक बार फिर बारिश के आसार है। कल भी बादलों के साथ ही तापमान (temperature) में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन पारा सामान्य से 10 डिग्री नीचे ही रहा। आज भी तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather stations at airports) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 10 डिग्री कम था। हालांकि यह परसों की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। पिछले 24 घंटों में 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी रही और हवा की अधिकतम रफ्तार 17 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
एक और पश्चिमी विक्षोभ से कुछ दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) ने बताया कि कल ही देश में ईरान की ओर से उठे एक और पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया है। इससे पहले दो विक्षोभों और राजस्थान व विदर्भ पर बने चक्रवाती घेरों के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। नए विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिन और मौसम खराब ही रहने का अनुमान है। इसके चलते आज शाम तक एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे। शनिवार के बाद मौसम खुलने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved